पॉर्श की इलेक्ट्रिक कार अगले साल, मैकन का नया वर्जन उतारा

By भाषा | Published: July 29, 2019 06:05 PM2019-07-29T18:05:55+5:302019-07-29T18:05:55+5:30

Porsche Macan facelift launched in India, priced from Rs 69.98 lakh | पॉर्श की इलेक्ट्रिक कार अगले साल, मैकन का नया वर्जन उतारा

Porsche Macan facelift launched in India

Highlightsपॉर्श की योजना मई, 2020 के अंत तक भारत में अपनी बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) कार टाइकैन उतारने की हैइसकी शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये से शुरू होती है

लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्श की योजना मई, 2020 के अंत तक भारत में अपनी बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) कार टाइकैन उतारने की है। इससे पॉर्श भी उन भारतीय कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी जिनके इलेक्ट्रिक वाहन भारत में दौड़ेंगे।

कंपनी ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैकन का पूरी तरह नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अधिक शक्तिशाली संस्करण मैकन एस की कीमत 85.03 लाख रुपये है। पॉर्श इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर टाइकैन को सितंबर में किसी समय पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार में यह वाहन मई, 2020 के अंत से पहले उतारा जाएगा।’’

उन्होंने सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने के फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही चार्जर पर भी जीएसटी की दर को 18 से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है। शेट्टी ने कहा, ‘‘यह एक स्वागतयोग्य कदम है। यह हमारी विद्युतीकरण की योजना के अनुरूप है।’’

पॉर्श इंडिया ने अपने ग्राहको को चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए स्थानीय पांच सितारा होटलों से करार किया है। शेट्टी ने बताया कि टाइकैन को भी पॉर्श के भारतीय बाजार में बिकने वाले अन्य मॉडलों की तरह आयात किया जाएगा। पॉर्श के सोमवार को पेश मैकन मॉडल में 252 अश्वशक्ति का दो लीटर का टर्बोचार्ज्ड चार सिलेंडर का इंजन है।

यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.5 प्रतिशत सेकंड मे पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 227 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं मैकन एस में 354 अश्वशक्ति का नया वी6 इंजन है।

Web Title: Porsche Macan facelift launched in India, priced from Rs 69.98 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे