ऑड-इवन स्कीम के दौरान नहीं बढ़ेगी ओला-उबर की कीमत, ये है प्लान

By भाषा | Published: November 2, 2019 02:46 PM2019-11-02T14:46:55+5:302019-11-02T14:46:55+5:30

दिल्ली में दिवाली से हुये वायु प्रदूषण से लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। यह समस्या दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों के लिये बड़ी समस्या बन चुका है। सरकारों के पास इसका कोई स्थायी समाधान दिख नहीं रहा है। हालांकि फौरी तौर पर राहत के लिये दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम लागू किया जाता रहा है

Ola Uber say no surge pricing during odd even scheme in Delhi | ऑड-इवन स्कीम के दौरान नहीं बढ़ेगी ओला-उबर की कीमत, ये है प्लान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुये 4 नवंबर से ऑड-इवन फॉर्मूला लागू हो रहा है।इस नियम में कैब आधारित टैक्सी और महिलाओं को छूट प्रदान की गयी है।

दिल्ली में चार नवंबर से शुरू हो रही सम-विषम योजना के दौरान ओला और उबर जैसी कैब संचालित करने वाली कंपनियां सर्ज प्राइसिंग (मांग बढ़ने के साथ किराये में बढ़ोतरी) लागू नहीं करेंगी। ओला ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वह प्रदूषण नियंत्रण के लिये दिल्ली सरकार की पहल में सहयोग देगी।

सम-विषम योजना को लागू करने से साझा गतिशीलता की सुविधा को परखने का भी अवसर मिलेगा। ओला के मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी अरुण श्रीनिवास ने कहा, “यात्रियों को अधिकतम और निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने के अपने सतत प्रयास के तहत हमने तय किया है कि सम-विषम योजना के दौरान ओला पर बुक की गई कैब के लिये सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी। हम सभी चालकों-साझेदारों, यात्रियों और नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वह इस योजना के तीसरे संस्करण को सफल बनाने के लिये इसमें भागीदारी करें।”

पिछले महीने उबर ने भी ऐलान किया था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम योजना के दौरान सर्ज प्राइसिंग को लागू नहीं करेगी। उबर के प्रवक्ता ने कहा था, “हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सम-विषम योजना के दौरान हमारी ओर से आवाजाही सुगम रहे और हमनें इस दौरान सर्ज प्राइसिंग को निष्क्रिय रखने का फैसला किया है। हम दिल्ली सरकार के कदम का पूर्ण समर्थन करते हैं और इसकी सफलता की कामना करते हैं।”

Web Title: Ola Uber say no surge pricing during odd even scheme in Delhi

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :olaUberओलाउबर