निसान की डैटसन गो और गो प्लस होगी महंगी, अप्रैल से बढ़ जाएगी इतनी कीमत

By भाषा | Published: March 30, 2019 11:24 AM2019-03-30T11:24:19+5:302019-03-30T11:24:19+5:30

Nissan to increase prices of Datsun GO and GO Plus from April 1 up to 4 percent | निसान की डैटसन गो और गो प्लस होगी महंगी, अप्रैल से बढ़ जाएगी इतनी कीमत

निसान की डैटसन गो और गो प्लस होगी महंगी, अप्रैल से बढ़ जाएगी इतनी कीमत

वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया एक अप्रैल से डैटसन गो और गो प्लस के दाम में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

निसान मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं वाणिज्यिक) हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा, "कच्चे माल की बढ़ती लागत और कुछ अन्य आर्थिक कारकों के चलते हम डैटसन गो और गो प्लस के दाम मामूली बढ़ा रहे हैं।"

datsun-go
datsun-go

दिल्ली में डैटसन गो की शोरूम कीमत 3.32 लाख (रिपीट 3.32 लाख) से 5.17 लाख (रिपीट 5.17 लाख) रुपये जबकि गो प्लस की कीमत 3.86 लाख (रिपीट 3.86 लाख) से 5.89 लाख (रिपीट 5.89 लाख) रुपये के बीच है। इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी बृहस्पतिवार को यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में अप्रैल से 5,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी।

इसी सप्ताह फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने क्विड के दाम में अप्रैल से 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी। पिछले महीने टाटा मोटर्स ने भी कच्चे माल की बढ़ती लागत तथा बाह्य आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए यात्री वाहनों के दाम में अप्रैल से 25,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी।

Web Title: Nissan to increase prices of Datsun GO and GO Plus from April 1 up to 4 percent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे