नवंबर में इस तारीख को लॉन्च होगी न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga, कई नए फीचर्स से होगी लैस

By सुवासित दत्त | Published: October 16, 2018 01:19 PM2018-10-16T13:19:07+5:302018-10-16T13:19:07+5:30

न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस कार में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस दिया गया है।

Next Generation Maruti Suzuki Ertiga India Launch Details Revealed | नवंबर में इस तारीख को लॉन्च होगी न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga, कई नए फीचर्स से होगी लैस

Maruti Suzuki Ertiga

न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga लॉन्च के लिए तैयार है। इस कार को 21 नवंबर, 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Maruti Suzuki Ertiga को करीब 6 साल पहले भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था और हर महीने इस कार की औसतन 4500 यूनिट्स की बिक्री होती है। न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga के लॉन्च के बाद कार के मौजूदा मॉडल को सिर्फ फ्लीट मार्केट के लिए सुरक्षित रखा जाएगा और इसके नाम के साथ 'Tour' जोड़ दिया जाएगा।

न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस कार में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस दिया गया है। न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga को Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति सुजुकी डिजायर को भी तैयार किया जाता है।

न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga की लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm, और ऊंचाई 1,690mm है। वहीं, इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है ये 2,740mm है। कार की ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है।

न्यू-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga में नया प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया बंपर, नया फॉगलैंप, लगाया गया है। इसके अलावा कार में नया इलेक्ट्रिक ORVM, एलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप भी लगाया गया है। कार के टॉप एंड मॉडल में एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और सेंसर, कीलेस एंट्री, स्टार्ट-स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Web Title: Next Generation Maruti Suzuki Ertiga India Launch Details Revealed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे