इंतजार हुआ खत्म, आ गई लोगों की चहेती मारुति की न्यू विटारा ब्रेजा, देखें शानदार लुक और नया कलर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 06:31 PM2020-02-24T18:31:26+5:302020-02-24T19:02:01+5:30

मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार ब्रेजा को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी अभी इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। कीमत और नए फीचर्स के लिए आगे पढ़ें..

new Vitara Brezza 2020 bs6 Maruti Suzuki launched in India Price variants features details | इंतजार हुआ खत्म, आ गई लोगों की चहेती मारुति की न्यू विटारा ब्रेजा, देखें शानदार लुक और नया कलर

नई ब्रेजा में आपको नया 1.5-लीटर BS-6 पेट्रोल इंजन मिलेगा।

Highlightsनई ब्रेजा में आपको नया फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन वाला हेडलैंप देखने को मिलेगा।मारुति ने ब्रेजा 2020 को दो नए कलर्स और नए डुअल टोन कलर स्कीम में भी पेश किया है।

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नई विटारा ब्रेजा 2020 की कीमत 7.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि इसके टॉप वेरिएंट Zxi+ (AT) Dual Tone की कीमत 11.40 लाख रुपए रखी गई है। मारुति ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।

पहले से हो गई सस्ती-
नए और अपग्रेड हुए मॉडल की कीमत जहां बढ़ती है वहीं नई ब्रेजा की कीमत पहले से कम की रखी गई है। कार के बेस वेरिएंट की कीमत जहां 50 हजार रुपए कम हुई है वहीं इसके टॉप हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत में 25 हजार रुपये की कटौती हुई है।

डिजाइन-
कार के लुक में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा। नई ब्रेजा में आपको नया फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन वाला हेडलैंप देखने को मिलेगा। विटारा ब्रेजा में इंफोटेनमेंट के लिए मारुति का स्मार्ट प्ले स्टूडियो दिया गया है। साथ ही मारुति ने ब्रेजा 2020 को दो नए कलर्स और नए डुअल टोन कलर स्कीम में भी पेश किया है।

पॉवरफुल इंजन-
नई ब्रेजा में आपको नया 1.5-लीटर BS-6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। ब्रेजा का ये नया इंजन भी पावर के मामले में भी ज्यादा बेहतर है। 1.5 लीटर वाला BS-6 पेट्रोल इंजन ब्रेजा को 105 हॉर्स पावर की ताकत और 138Nm का टॉर्क प्रदान करता है। 

कार के माइलेज की बात करें तो ब्रेजा मैनुअल की फ्यूल एफिशिएंसी 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। जब कि मारुति के स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ब्रेजा की फ्यूल एफिशिएंसी 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है।

Web Title: new Vitara Brezza 2020 bs6 Maruti Suzuki launched in India Price variants features details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे