नई Hyundai Santro की रोड टेस्टिंग जारी, कैमरे में कैद हुई स्पाई तस्वीर

By सुवासित दत्त | Published: December 28, 2017 10:16 AM2017-12-28T10:16:37+5:302017-12-29T11:09:06+5:30

नई Hyundai Santro का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। इस कार को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया जा सकता है।

New Hyundai Santro launch soon, spied testing again | नई Hyundai Santro की रोड टेस्टिंग जारी, कैमरे में कैद हुई स्पाई तस्वीर

नई ह्युंडई सैंट्रो

Highlightsनई Santro को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता हैकार में 1.2-लीटर और 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हो सकता हैनई Hyundai Santro को 2018 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है

न्यू-जेनेरेशन Hyundai Santro को लेकर मीडिया में कई खबरें आ रही हैं। खबर है कि कंपनी इस कार को तैयार करने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। फिलाहल, इस कार को AH2 नाम दिया गया है। खबर है कि नई Hyundai Santro को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया जा सकता है। इससे पहले Hyundai की एक कार की रोड टेस्टिंग के दौरान स्पाई तस्वीरें कैद हुई हैं। माना जा रहा है कि ये Hyundai Santro ही है।

लोकमत न्यूज से बातचीत में Hyundai के सीनियर जेनरल मैनेजर (मार्केटिंग) और ग्लोबल हेड पुनीत आनंद ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि 2018 में कंपनी एक नई फैमिली कार को लॉन्च करेगी जिसे Hyundai Eon और Hyundai Grand i10 के बीच रखा जाएगा। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया था कि इस नई कार का नाम 'Santro' रखा जाएगा या नहीं, अभी ये तय नहीं हो पाया है। खबरें ये भी आ रहीं है कि ये नई फैमिली कार Hyundai i10 का रिप्लेसमेंट भी हो सकती है। 

इंटरनेट पर आई इस कार की स्पाई तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें रियर वाइपर, सेंटर टेललाइट और टॉप-एंड व्हील कवर जैसी चीजें नज़र आ रही हैं। बताया जा रहा है कि नई Hyundai Santro में 1.1-लीटर iRDE इंजन लगा हो सकता है जो 62 बीएचपी का पावर देता है। इसके अलावा ये कार एक 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन और एक 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट में भी आ सकती है। हालांकि, कार के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। कंपनी इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दे सकती है।

Hyundai Santro को पहली बार साल 1998 में भारत में लॉन्च किया गया था। कार का प्रोडक्शन दिसंबर 2014 में बंद कर दिया गया था। इस कार ने 16 साल तक भारतीय रोड पर अपनी पकड़ बना कर रखी और इसे खासा पसंद भी किया जाता था। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस कार का नाम कंपनी 'Santro' रखेगी या नहीं लेकिन, इतना ज़रूर साफ हो गया है कि इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Celerio, Maruti Suzuki WagaonR और Tata Tiago जैसी कारों से होगा।

फोटो क्रेडिट: Twitter

Web Title: New Hyundai Santro launch soon, spied testing again

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे