नए अवतार में आ रही है होंडा सिटी, मिलेगा पहले से ज्यादा माइलेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 26, 2019 10:52 AM2019-11-26T10:52:12+5:302019-11-26T10:52:12+5:30

कारों में लगातार आ रहे नये फीचर्स के चलते होंडा सिटी काफी पीछे होती जा रही है साथ ही अप्रैल से लागू हो रहे BS-6 एमिशन नॉर्म्स के चलते भी कार को अपग्रेड करना ही था।

New 2020 Honda City That Will Soon Come To India | नए अवतार में आ रही है होंडा सिटी, मिलेगा पहले से ज्यादा माइलेज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहोंडा सिटी कार अभी तक अपने बेहतरीन और रिफाइंड पेट्रोल इंजन के पहचानी जाती रही है।समय के साथ पुरानी होती जा रही होंडा सिटी के 5वें जेनरेशन के मॉडल को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

होंडा की लोकप्रिय सेडान कार सिटी जल्द ही नए अवतार में आने वाली है। आने वाली नई होंडा सिटी पुराने मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर माइलेज प्रदान करेगी। हालांकि अभी 2020 होंडा सिटी के लॉन्च होने की डेट अभी सामने नहीं आई है। यह नई होंडा सिटी पांचवे जेनरेशन की कार होगी जो काफी हद तक होंडा की ही सिविक और अकॉर्ड की तरह है।

नई होंडा सिटी में सभी लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगी। इसके साथ ही कार के बोनट और डिजाइन में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। नई कार पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी इसका मतलब नई होंडा सिटी में केबिन स्पेस भी ज्यादा मिलेगा।

नई सिटी में एंड्राएड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8 इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिये इसमें 6 एयरबैग्स दिये जाएंगे। इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स में रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

नई होंडा सिटी दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। पहला 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। इंडिया में आने वाली नई होंडा सिटी में दिया जाने वाला डीजल इंजन BS-6 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित होगा।   

Web Title: New 2020 Honda City That Will Soon Come To India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे