Mitsubishi Outlander का इंतज़ार खत्म, 20 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: August 18, 2018 12:48 PM2018-08-18T12:48:14+5:302018-08-18T12:48:14+5:30

Mitsubishi Outlander का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Toyota Fortuner और जल्द लॉन्च होने वाली Honda CR-V से होगा।

Mitsubishi Outlander to be officially launched in India on 20 August | Mitsubishi Outlander का इंतज़ार खत्म, 20 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च

Mitsubishi Outlander का इंतज़ार खत्म, 20 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च


Mitsubishi Outlander का भारतीय बाज़ार में इंतज़ार खत्म होने वाला है। नई Mitsubishi Outlander को 20 अगस्त, 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये प्रीमियम मिड-साइज़ एसयूवी भारतीय बाज़ार में दोबारा एंट्री ले रही है। इससे पहले इस एसयूवी को 2007 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था।

नई Mitsubishi Outlander सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इस एसयूवी में 2.4-लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये इंजन 167 बीएचपी का पावर और 222Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स लगा होगा। Mitsubishi Outlander के साथ 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव की भी ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इएसपी, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

नई Mitsubishi Outlander में लेदर अपहोल्सट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस एसयूवी के इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।

नई Mitsubishi Outlander की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 31.84 लाख रुपये रखी गई है। Mitsubishi Outlander का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Toyota Fortuner और जल्द लॉन्च होने वाली Honda CR-V से होगा।

Web Title: Mitsubishi Outlander to be officially launched in India on 20 August

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे