पिछले साल देश में 1.4 प्रतिशत बढ़ी मर्सिडीज बेंज की बिक्री

By भाषा | Published: January 9, 2019 04:36 PM2019-01-09T16:36:38+5:302019-01-09T16:36:38+5:30

Mercedes-Benz इंडिया ने जारी बयान में दावा किया कि उसने लगातार चौथे साल घरेलू बाजार में लग्जरी श्रेणी में पहला स्थान बरकरार रखा है। कंपनी ने 2017 में घरेलू बाजार में 15,330 इकाइयों की बिक्री की थी।

Mercedes-Benz India Sales grows by 1.4 percent in 2018 | पिछले साल देश में 1.4 प्रतिशत बढ़ी मर्सिडीज बेंज की बिक्री

Mercedes-Benz India Sales grow

नई दिल्ली, 9 जनवरी: जर्मनी की वाहन बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2018 में देश में उसकी बिक्री 1.4 प्रतिशत बढ़कर 15,538 इकाइयों पर पहुंच गयी।

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने जारी बयान में दावा किया कि उसने लगातार चौथे साल घरेलू बाजार में लग्जरी श्रेणी में पहला स्थान बरकरार रखा है। कंपनी ने 2017 में घरेलू बाजार में 15,330 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि 2018 में नयी पीढ़ी की कारों, सेडान, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल तथा एएमजी पोर्टफोलियो समेत सभी श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन से बिक्री बढ़ी है।

Mercedes-Benz इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘हम 2018 के उत्तरार्द्ध में वृहद आर्थिक चुनौतियों से जूझने के बाद भी साल के दौरान बिक्री के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चौथी तिमाही में मजबूत वापसी की और पूरे साल के दौरान बिक्री में वृद्धि दर्ज करने में सफल रहे।’’

उन्होंने भविष्य के परिदृश्य के बारे में कहा, ‘‘2019 हमारे लिये महत्वपूर्ण साल होने वाला है क्योंकि हम भारत में 25 साल के परिचालन का मील का पत्थर हासिल करने वाले हैं।’’

Web Title: Mercedes-Benz India Sales grows by 1.4 percent in 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे