Mercedes-Benz E-Class ऑल-टेरेन भारतीय बाज़ार में लॉन्च, जानें कीमत

By सुवासित दत्त | Published: October 1, 2018 12:00 PM2018-10-01T12:00:52+5:302018-10-01T12:00:52+5:30

Mercedes-Benz E-Class ऑल-टेरेन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है। ये इंजन 194 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।

Mercedes-Benz E-Class All-Terrain Launched At Rs 75 Lakh | Mercedes-Benz E-Class ऑल-टेरेन भारतीय बाज़ार में लॉन्च, जानें कीमत

Mercedes-Benz E-Class ऑल-टेरेन भारतीय बाज़ार में लॉन्च, जानें कीमत

भारत में E-Class लाइन-अप विस्तार करते हुए Mercedes-Benz ने E-Class All-Terrain (ऑल-टेरेन) को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। Mercedes-Benz E-Class All-Terrain की एक्स-शोरूम कीमत 75 लाख रुपये रखी गई है। इस कार का सीधा मुकाबला Volvo V90 Cross Country से होगा जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 65.31 लाख रुपये रखी गई है।

Mercedes-Benz E-Class ऑल-टेरेन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है। ये इंजन 194 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 9-स्पीड TRONIC ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस कार में 5 ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिसमें 'Individual' और 'All-Terrain' शामिल है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 8 सेकेंड में पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 231 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Mercedes-Benz E-Class ऑल-टेरेन की लंबाई 4947mm और व्हीलबेस 2339mm है। कार में 640 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में 19-इंच एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसके अलावा इस कार को कमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, पैनारोमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है।

Web Title: Mercedes-Benz E-Class All-Terrain Launched At Rs 75 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे