Mercedes-Benz C-class फेसलिफ्ट 20 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: August 30, 2018 03:44 PM2018-08-30T15:44:55+5:302018-08-30T15:44:55+5:30

कार की कीमत 41 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Mercedes-Benz C-class facelift launch on September 20 | Mercedes-Benz C-class फेसलिफ्ट 20 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च

Mercedes-Benz C-class फेसलिफ्ट 20 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च

मशहूर लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़ बेंज अपनी नई पेशकश के साथ तैयार है। 20 सितंबर को कंपनी भारत में Mercedes-Benz C-class फेसलिफ्ट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है। इस कार को इसी साल जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था।

कार की बाहरी बनावट C-Class के मौजूदा मॉडल की तरह ही होगी। कार के बंपर और एलॉय व्हील में मामूली बदलाव किया गया है। Mercedes-Benz C-class फेसलिफ्ट में ऑल-एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स लगाए गए हैं। कार में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक 10-5-इंच हाई-रिजॉल्यूशन स्क्रीन के साथ COMAND इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

Mercedes-Benz C-class फेसलिफ्ट के इंजन को अपडेट किया गया है। कार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 184hp पावर और 280Nm टॉर्क देगा। कार के डीज़ल वर्जन में नया 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन लगा होगा। इस इंजन को दो तरह से ट्यून किया गया है।

Mercedes-Benz C-class फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। कार की कीमत 41 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

 

Web Title: Mercedes-Benz C-class facelift launch on September 20

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे