नए वित्त वर्ष में वाहन कंपनियों को झटका, मारुति, हुंडई की बिक्री अप्रैल में घटी

By भाषा | Published: May 2, 2019 12:53 PM2019-05-02T12:53:40+5:302019-05-02T12:53:40+5:30

Maruti's April sales drop worst in seven years, Hyundai's skids 10 percent | नए वित्त वर्ष में वाहन कंपनियों को झटका, मारुति, हुंडई की बिक्री अप्रैल में घटी

नए वित्त वर्ष में वाहन कंपनियों को झटका, मारुति, हुंडई की बिक्री अप्रैल में घटी

देश की दो शीर्ष कार निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर के लिए नए वित्त वर्ष की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही। अप्रैल में दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2019- 20 के पहले महीने अप्रैल में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बिक्री 18.7 प्रतिशत जबकि हुंडई की बिक्री 10.1 प्रतिशत गिर गई।

मारुति की घरेलू यात्री वाहन श्रेणी में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल अप्रैल के 1,64,978 वाहनों से 18.70 प्रतिशत गिरकर 2019 के इसी महीने में 1,34,068 वाहन रह गई। वहीं, मारुति की कुल बिक्री 17.20 प्रतिशत गिरकर 1,43,245 कारों की रही।

पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी। दूसरी बड़ी कार विक्रेता कंपनी हुंदै मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल महीने में 42,005 वाहन रही, जो कि एक साल पहले अप्रैल में 46,735 इकाइयों की रही थी। मारुति की आल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 प्रतिशत गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गयी।

इसी प्रकार, अप्रैल महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 13.9 प्रतिशत गिरकर 72,146 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल इसी महीने उसने इन श्रेणी में 83,834 वाहनों की बिक्री की थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री भी 5,116 इकाइयों से गिरकर 2,789 इकाइयों पर आ गयी। हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 20,804 इकाइयों की तुलना में 5.90 प्रतिशत बढ़कर 22,035 इकाइयों पर पहुंच गयी।

इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 14.6 प्रतिशत बढ़कर 9,177 इकाइयों पर पहुंच गया। अप्रैल 2018 में यह आंकड़ा 8,008 इकाइयों पर था। वहीं, दूसरी ओर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एसीआईएल) की अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 11,272 वाहनों पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,143 इकाइयों पर था।

वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की बिक्री अप्रैल में 3,961 इकाइयों के लगभग पूर्वस्तर पर रही। कंपनी ने अप्रैल 2018 में 3,960 इकाइयों की बिक्री की थी। वीई कॉमर्शियल, वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स का संयुक्त उद्यम है। एमएसआई के चेयरमैन आर सी भार्गव ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस साल वाहन बिक्री बाजार लगातार कमजोर बना रह सकता है। इसके पीछे उन्होंने ईंधन मूल्यों में अनिश्चितता और अगले साल से भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानकों के अमल में आने जैसे कारण गिनाये।

दोपहिया वाहन क्षेत्र में, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री 9.25 प्रतिशत बढ़कर 57,072 इकाइयों पर पहुंच गई। एक साल पहले अप्रैल में उसने घरेलू बाजार में 52,237 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। वहीं, रॉयल एनफील्ड की आलोच्य महीने में घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 59,137 इकाई रही जो एक साल पहले अप्रैल महीने में 74,627 इकाई थी।

Web Title: Maruti's April sales drop worst in seven years, Hyundai's skids 10 percent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे