जबरदस्त बिकी ये सस्ती कार, पहली बार गाड़ी खरीदने वालों की है पहली पसंद

By भाषा | Published: November 26, 2019 12:45 PM2019-11-26T12:45:28+5:302019-11-26T13:05:08+5:30

मारुति सुजुकी की बजट रेंज की कार में से एक ऑल्टो बिक्री के मामले में कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है। कंपनी ने समय-समय पर इसके लुक में काफी बदलाव भी किये और इसे फीचर से लैस भी करते गये।

Maruti's Alto crosses 38 lakh sales milestone best car under 3 lakhs | जबरदस्त बिकी ये सस्ती कार, पहली बार गाड़ी खरीदने वालों की है पहली पसंद

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति सुजुकी ने BS-6 एमिशन नॉर्म्स वाली ऑल्टो भी लॉन्च कर दिया है।मारुति ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसकी शुरुआती स्तर की छोटी कार आल्टो ने 38 लाख का बिक्री आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुये कहा गया है कि आल्टो ने 10 लाख का बिक्री आंकड़ा 2008 में पार कर लिया था।

इसके बाद 2012 में 20 लाख और 2016 में 30 लाख कारों के आंकड़े को पार कर लिया। कंपनी ने यह कार 2000 में बाजार में उतारी थी। एमएसआई ने कहा कि मारुति आल्टो लगातार 15 साल तक भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बनी रही।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘बेहतर डिजाइन, आसान परिचालन, उच्च ईंधन क्षमता, उन्नत सुरक्षा उपायों और आसान रखरखाव के चलते आल्टो पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की पहली पसंद रही है। ’’

कंपनी ने इस साल बीएस6 मानकों पर खरी उतरने वाली आल्टो को पेश किया है जिसकी ईंधन दक्षता 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। इसमें एयर बैग  के साथ ही रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और चालक और सह-चालक दोनों के लिये सीट बेल्ट रिमाइंडर सहित कई लेटेस्ट फीचर्स दिये गये हैं। मारुति आल्टो का यह नया मॉडल विभिन्न श्रेणियों में सीएनजी ईंधन विकल्प के साथ 2.89 लाख से लेकर 4.09 लाख रुपये में उपलब्ध है।

English summary :
Alto, one of Maruti Suzuki's budget and top selling car has been doing well for many years in terms of sales. The company also upgrade it according to time.


Web Title: Maruti's Alto crosses 38 lakh sales milestone best car under 3 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे