आपके पास भी है मारुति सुजुकी की ये कार तो फ्री में करायें मरम्मत, इस खराबी की वजह से कंपनी मंगा रही है वापस

By भाषा | Published: August 23, 2019 04:31 PM2019-08-23T16:31:32+5:302019-08-23T16:31:32+5:30

मारुति सुजुकी ने 40,618 कारों को रिकॉल किया है जिनमें उन्हें खराबी की आशंका है। कंपनी को कार के फ्यूल पाइप में दिक्कत की उम्मीद है।

Maruti Suzuki WagonR Recalled, Over 40,618 Units Affected Across India | आपके पास भी है मारुति सुजुकी की ये कार तो फ्री में करायें मरम्मत, इस खराबी की वजह से कंपनी मंगा रही है वापस

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच बने वैगनआर को वापस मंगाने का निर्णय लिया है।कंपनी ने कहा कि जिन वाहनों में दिक्कत पायी जाएगी उसे नि:शुल्क सही किया जाएगा।

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि वह एक लीटर इंजन वाले 40,618 वैगनआर वाहन वापस बुला रही है। कंपनी ने कहा कि यह तेल की नली की दिक्कत को ठीक करने के लिये किया जा रहा है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच बने वैगनआर को वापस मंगाने का निर्णय स्वेच्छा से लिया है। उसने कहा कि वह इन 40,618 वाहनों के ईंधन की नली की जांच करेगी। नली में दिक्कत की आशंका है। कंपनी ने कहा कि जिन वाहनों में दिक्कत पायी जाएगी उसे नि:शुल्क सही किया जाएगा।

Maruti Suzuki XL6
हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारत में XL6 कार लॉन्च किया है। यह एमपीवी कैटेगरी की कार है। यह कार काफी हद तक अर्टिगा की ही तरह है लेकिन अर्टिगा से काफी अलग भी है। कह सकते हैं कि यह अर्टिगा का प्रीमियम मॉडल है। 

इस कार की कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 11.46 लाख रुपये रखी गई है। कार की यह कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की है। XL6 (एक्सएल-6) मारुति सुजुकी की दूसरी क्रॉसओवर कार है। मारुति सुजुकी की पहली क्रॉसओवर कार एस-क्रॉस थी।

मारुति सुजुकी एक्सएल-6 एक 6 सीटर कार है जिसमें बीच की रो में आर्मरेस्ट के साथ कैप्टन सीट दी गई है। मारुति सुजिकी एक्सएल-6 फ्रंट से लेकर बैक तक पूरी तरह से रिडिजाइन की गई है। कार में एग्रेसिव दिखने वाले हेडलैंप के साथ ग्रिल दी गई है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और इंडीकेटर दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी एक्सएल-6 में प्रीमियम स्टोन फिनिश और रिच सिल्वर टच के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। सेकेंड और थर्ड रो की सीटों को आसानी से रिक्लाइन किए जाने का फीचर दिया गया है। कार की दूसरे रो की सीट में वन टच रिक्लाइन और स्लाइड मैकेनिज्म दिया गया है। इससे यात्रियों को तीसरी रो में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती।

Web Title: Maruti Suzuki WagonR Recalled, Over 40,618 Units Affected Across India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे