मारुति सुजुकी ने CSR के जरिये पानी, स्वच्छता और शिक्षा पर खर्च किया 154 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: October 15, 2019 01:14 PM2019-10-15T13:14:14+5:302019-10-15T13:14:14+5:30

मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने हरियाणा और गुजरात के 26 गांवों में सामुदायिक विकास के प्रयास किए। इसमें पानी एवं स्वच्छता , शिक्षा और सामुदायिक बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया।

Maruti Suzuki invested over Rs 150 crore in CSR initiatives in last fiscal 2018-19 | मारुति सुजुकी ने CSR के जरिये पानी, स्वच्छता और शिक्षा पर खर्च किया 154 करोड़ रुपये

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी ने 110 से ज्यादा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का भी समर्थन किया।मारुति ने 2018-19 में सात ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान और 16 सड़क सुरक्षा केंद्रों में लाखों लोगों को प्रशिक्षित किया।

मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों पर 2018-19 में 154 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। मारुति की सीएसआर पहल सामुदायिक विकास , सड़क सुरक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित रही।

मारुति के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केनिचि आयुकावा ने बयान में कहा, "परियोजनाओं का चयन जरूरत का आकलन करके और हितधारक से परामर्श के आधार पर किया गया है। "कंपनी ने कहा कि उसने हरियाणा और गुजरात के 26 गांवों में सामुदायिक विकास के प्रयास किए। इसमें पानी एवं स्वच्छता, शिक्षा और सामुदायिक बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया।

इसके अलावा , कंपनी ने 110 से ज्यादा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का भी समर्थन किया। मारुति ने कहा कि 2018-19 में कंपनी ने सात ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान और 16 सड़क सुरक्षा केंद्रों में लगभग 4,00,000 लोगों को प्रशिक्षित किया।

Web Title: Maruti Suzuki invested over Rs 150 crore in CSR initiatives in last fiscal 2018-19

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे