सितंबर 2018 की बिक्री में Maruti Suzuki ने दर्ज की गिरावट, जानें वजह

By सुवासित दत्त | Published: October 1, 2018 02:57 PM2018-10-01T14:57:43+5:302018-10-01T14:57:43+5:30

इस महीने विटारा ब्रेजा के कुल 19,000 यूनिट्स बिके हैं। 

Maruti Suzuki India Sales Drop Marginally by 0.5 Per Cent In September 2018 | सितंबर 2018 की बिक्री में Maruti Suzuki ने दर्ज की गिरावट, जानें वजह

सितंबर 2018 की बिक्री में Maruti Suzuki ने दर्ज की गिरावट, जानें वजह

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2018 की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की है। ये गिरावट 0.5 फीसदी का है। सिंतबर 2018 में कंपनी ने कुल 1,62,290 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने कुल 1,63,071 यूनिट्स की बिक्री की थी। बताया जा रहा है कि कंपनी की एंट्री-लेवल कार मारुति सुजुकी अल्टो, अल्टो के10 और वैगनआर की बिक्री में आई गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है।

लेकिन, कंपनी की कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट की कारें जैसे मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिज़ायर, बलेनो, इग्निस और सेलेरियो की बिक्री में 1.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। सिर्फ इस सेगमेंट की कारों की बिक्री पर नज़र डालें तो सितंबर 2018 में कंपनी ने कुल 74,011 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 72,804 यूनिट्स था। सितंबर 2018 में हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी सियाज की अच्छी बिक्री हुई है। इस महीने इस कार के कुल 6,246 यूनिट्स बिके हैं।

सितंबर 2018 की बिक्री में कंपनी के यूटिलिटी और वैन सेगमेंट ने अच्छा खासा उछाल दर्ज किया है। इस महीने कंपनी ने वैन सेगमेंट की बिक्री में क्रमश: 8.7 फीसदी और 6.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट पर नज़र डालें तो इस महीने सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की हुई है। इस महीने विटारा ब्रेजा के कुल 19,000 यूनिट्स बिके हैं। 

Web Title: Maruti Suzuki India Sales Drop Marginally by 0.5 Per Cent In September 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे