Maruti Suzuki ने बंद किया अर्टिगा का डीजल मॉडल, इस इंजन से कार की कीमत थी कम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2019 02:37 PM2019-08-17T14:37:39+5:302019-08-17T14:37:39+5:30

दरअसल अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-6 नॉर्म्स पर आधारित गाड़ियां ही बेची जा सकेंगी। इसी के चलते कंपनी अब अर्टिगा का 1.3-लीटर डीजल इंजन बंद कर रही है।

maruti suzuki ertiga variants with 1.3 litre diesel engine discontinued by company | Maruti Suzuki ने बंद किया अर्टिगा का डीजल मॉडल, इस इंजन से कार की कीमत थी कम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी कार में इस इंजन को 2012 से इस्तेमाल करती आ रही थी और इसका परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है।बताया जा रहा है कि BS-6 के चलते कंपनी अगले साल फरवरी तक विटारा ब्रेजा का भी पेट्रोल वेरिएंट ही लॉन्च करेगी।

मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में अपनी सबसे लोकप्रिय एमपीवी कार अर्टिगा का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। चौंकिए नहीं, कंपनी ने पूरी तरह से अर्टिगा बनाना बंद नहीं किया है बल्कि एक खास मॉडल का उत्पादन बंद किया है। 

दरअसल अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-6 नॉर्म्स पर आधारित गाड़ियां ही बेची जा सकेंगी। इसी के चलते कंपनी अब अर्टिगा का 1.3-लीटर डीजल इंजन बंद कर रही है।

कंपनी कार में इस इंजन को 2012 से इस्तेमाल करती आ रही थी और इसका परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है। इसी के चलते कंपनी नई अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। 

बताया जा रहा है कि BS-6 के चलते कंपनी अगले साल फरवरी तक विटारा ब्रेजा का भी पेट्रोल वेरिएंट ही लॉन्च करेगी और इस कार का डीजल इंजन बंद कर देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेजा में भी BS-6 कम्पलाइंट K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे पिछले साल शियाज कार के साथ लॉन्च किया गया था।

Web Title: maruti suzuki ertiga variants with 1.3 litre diesel engine discontinued by company

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे