मारुति सुजुकी की इन दो गाड़ियों ने पहली बार बनाई टॉप 10 कारों में जगह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 01:15 PM2019-10-22T13:15:12+5:302019-10-22T13:15:12+5:30

टॉप 10 कारों की लिस्ट उनकी बिक्री के आधार पर तय की जाती है। इसमें सालभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट होती है।

maruti suzuki eeco and ertiga in top 10 selling mpv uv pvs in india in first half of fy 2019-20 | मारुति सुजुकी की इन दो गाड़ियों ने पहली बार बनाई टॉप 10 कारों में जगह

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअर्टिगा कार का सेकंड जेनरेशन नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। बीएस 6 एमिशन नार्म्स में खरा न उतर पाने के चलते मारुति को ओमनी की बिक्री बंद करनी पड़ी।

मारुति सुजुकी की मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कैटेगरी की कार अर्टिगा और यूटिलिटी व्हीकल (UV) कैटेगरी की कार ईको ने पहली बार वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल (PV) की लिस्ट में जगह बनाई है। इस कैटेगरी में ईको 6वें नंबर पर और अर्टिगा 10वें नंबर पर है।

एक आंकड़ा यह भी है कि इन दोनों गाड़ियों के अलावा पहली छमाही की टॉप 10 सेलिंग गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है। अर्टिगा और ईको ही ऐसी दो गाड़ियां हैं जिनकी बिक्री में बढ़त हुयी है।

अर्टिगा कार का सेकंड जेनरेशन नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। कार में AMT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) और CNG फीचर दिया जा रहा है जिससे ग्राहक इसे पसंद भी कर रहे हैं। इसका एक औऱ M वर्जन है जो सिर्फ फ्लीट ऑपरेटरों को बेची जा रही है। मतलब को कॉमर्शियल इस्तेमाल करते हैं यह कार सिर्फ उन्हीं लोगों को बेची जाती है।

बीएस 6 एमिशन नार्म्स में खरा न उतर पाने के चलते मारुति को ओमनी की बिक्री बंद करनी पड़ी जिससे ईको की बिक्री में भी बढ़त देखने को मिली।

टॉप 10 गाड़ियों में मारुति सुजुकी की 8 कारों ने अपनी जगह बनाई है। बाकी दो जगह ह्युंडई की i20 और i10 की हैं। नीचे दी गयी लिस्ट में आप देख सकते हैं टॉप 10 कारों की लिस्ट-

रैंककार का मॉडल
1अल्टो
2डिजायर
3स्विफ्ट
4बलेनो
5वैगन आर
6ईको
7एलीट i20 (ह्युंडई)
8विटारा ब्रेजा
9ग्रैंड i10 (ह्युंडई)
10अर्टिगा

 

Web Title: maruti suzuki eeco and ertiga in top 10 selling mpv uv pvs in india in first half of fy 2019-20

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे