मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों में सामने आई खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल, कहीं आपके पास तो नहीं इनमें से कोई कार

By भाषा | Published: December 6, 2019 03:47 PM2019-12-06T15:47:46+5:302019-12-06T15:47:46+5:30

वाहनों में किसी भी तरह के मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट आने पर कंपनियां उन कारों को रिकॉल करती हैं और फिर बिना किसी चार्ज के इन वाहनों की कमियों को ठीक किया जाता है।

Maruti Suzuki Ciaz Ertiga & XL6 Mild Hybrid Variants Recalled In India | मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों में सामने आई खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल, कहीं आपके पास तो नहीं इनमें से कोई कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इन 63,493 कारों की जांच करेगी और इनमें एमजीयू में संभावित त्रुटि की पहचान करेगी।कंपनी ने एक जनवरी 2019 से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी कारों को वापस बुलाया है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सियाज, अर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल की कुल 63,493 कारों को उनमें किसी खास तरह की कमी की जांच और उसे दूर करने के लिए बाजार से वापस मंगवाया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इन मॉडलों के पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड (एसएचवीएस) संस्करणों में मोटर जनरेटर इकाई (एमजीयू) में खामी होने के आसार है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इन 63,493 कारों की जांच करेगी और इनमें एमजीयू में संभावित त्रुटि की पहचान करेगी। कंपनी ने एक जनवरी 2019 से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी कारों को वापस बुलाया है। कंपनी ने कहा कि एमजीयू में विनिर्माण के समय ही कमी आने की आशंका है। इसकी आपूर्ति एक वैश्विक कलपुर्जा कंपनी ने की है।

कंपनी त्रुटिपूर्ण एमजीयू को मुफ्त में बदलेगी। कारों को वापस बुलाने का वैश्विक स्तर पर अभियान छह दिसंबर 2019 से शुरू हो रहा है।

Web Title: Maruti Suzuki Ciaz Ertiga & XL6 Mild Hybrid Variants Recalled In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे