नए अवतार में पेश हुई मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस, जानें क्या है खास

By रजनीश | Published: March 18, 2020 10:05 AM2020-03-18T10:05:03+5:302020-03-18T10:05:03+5:30

मारुति सुजुकी की हैचबैक कार बलेनो का BS6 वर्जन तो पहले ही लॉन्च किया जा चुका है लेकिन अब मारुति ने बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है। इस कार में पुराने के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Suzuki Baleno Cross has been announced | नए अवतार में पेश हुई मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस, जानें क्या है खास

नई बलेनो क्रॉस के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Highlightsनई बलेनो क्रॉस में 1.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।कार 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम कैटेगरी की फेमस हैचबैक कार बलेनो का क्रॉसओवर मॉडल पेश किया है। फिलहाल इस कार को कोलंबियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। नई बलेनो क्रॉस दो वेरियंट MC GL MT और MC GL AT में उपलब्ध है। यह कार भारतीय बाजार में बिकने वाली बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन है।

नई बलेनो क्रॉस में रूफ बार, दरवाजों पर साइड मोल्डिंग्स दिए गए हैं। इसकी ऊंचाई 1505mm है, जो भारत में बिकने वाली बलेनो से 5mm कम है। 

कार के फ्रंट में नई ग्रिल, नए डिजाइन वाली हेडलाइट और नए बंपर दिए गए हैं। कार में नए डिजाइन वाले ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। दरवाजों के नीचे दी गई मोटी ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और रूफ बार कार की साइड प्रोफाइल को बढ़ाते हैं।

​इंटीरियर
बात करें कार के इंटीरियर की तो इसमें भी अंदर दरवाजों व सीट्स पर ब्लू फिनिश और मल्टीफंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। इसमें एंड्रॉएड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में 355-लीटर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) है, जिसे दूसरी लाइन की सीट्स मोड़कर 755-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

​पावर
नई बलेनो क्रॉस में 1.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 91bhp की पावर और 4,200rpm पर 130Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

सेफ्टी
नई बलेनो क्रॉस के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कार में एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ड्यूल एयरबैग्स, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX ऐंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मिलेंगे।

Web Title: Maruti Suzuki Baleno Cross has been announced

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे