कोरोना काल में इन कारों ने बिखेरा जलवा, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कार

By रजनीश | Published: July 17, 2020 08:05 PM2020-07-17T20:05:27+5:302020-07-17T20:05:27+5:30

कोरोना काल ने देश भर के ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत कमजोर कर दी है। हालांकि अब कार और बाइक की बिक्री बढ़ रही है। ऐसे में हर महीने बिकने वाली कुल गाड़ियों के आंकड़े भी आने लगे हैं।

maruti suzuki alto hyundai creta kia seltos wagonr dzire best selling cars in june 2020 | कोरोना काल में इन कारों ने बिखेरा जलवा, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार है। जून 2020 में इस कार के 7,207 यूनिट्स की बिक्री हुई। मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के मामले में 5वें नंबर की कार है। जून 2020 में इसके 5,834 यूनिट्स की बिक्री हुई।

नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इस असमंजस में हैं कि कौन सी कार खरीदना आपके लिए बेस्ट रहेगा तो हम आपको बता रहे हैं कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। कोरोना काल में जब ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी बुरे दौर से गुजर रहा है उस दौरान भी जिन कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया हम आपको उनसे जुड़ी डिटेल दे रहे हैं। 

हम जिन कारों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो लिस्ट जून 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की है। 

Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी की कार ऑल्टो जून 2020 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस कार के 7,298 यूनिट्स की बिक्री हुई। कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की पॉवर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। 

ऑल्टो में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार के कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये है।

Hyundai Creta 
हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार है। जून 2020 में इस कार के 7,207 यूनिट्स की बिक्री हुई। क्रेटा कार 1.6-लीटर डीजल, 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।

क्रेटा में वीटीवीटी 1591 सीसी इंजन दिया गया है। यह 123PS की पावर और 151 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CRDi का 1396 सीसी इंजन 90PS की पावर और 239 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, CRDi के साथ VGT का 1582 सीसी इंजन 128PS की पावर और 259 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बात करें 2020 हुंडई क्रेटा की तो इसकी शुरुआती दिल्ली-एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।

Kia Seltos
किया सेल्टॉस जून 2020 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार रही। जून महीनेम में इसके 7,114 यूनिट्स की बिक्री हुई। सेल्टॉस में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन और 1.4-लीटर Turbo GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है।

सेल्टॉस का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन 140 PS की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सेल्टॉस के तीनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल में IVT, 1.5-लीटर VGT डीजल में 6-MT और 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल में 7-DCT दिया गया है। बात करें इसके कीमत की तो इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki WagonR 
मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने के मामले में चौथे नंबर की कार है। जून 2020 में इस कार के 6,972 यूनिट्स की बिक्री हुई। वैगनआर दो तरह के 1.0 लीटर K सीरीज और 1.2 लीटर K12 इंजन के साथ आती है। 

कार में दिया गया 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन 67 bhp की पावर और 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की पावर जेनरेट करता है। वैगनआर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपये है। 

Maruti Suzuki Dzire 
मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के मामले में 5वें नंबर की कार है। जून 2020 में इसके 5,834 यूनिट्स की बिक्री हुई। डिजायर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है। इसका 1197 सीसी इंजन 81 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1248 सीसी इंजन 74 PS की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

मारुति डिजायर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी आती है। डिजायर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपये है।

Web Title: maruti suzuki alto hyundai creta kia seltos wagonr dzire best selling cars in june 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे