Maruti Suzuki Ignis का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, नए फीचर्स से है लैस

By सुवासित दत्त | Published: September 14, 2018 11:09 AM2018-09-14T11:09:08+5:302018-09-14T11:20:13+5:30

Maruti Ignis Limited Edition Launched With New Features: के इस लिमिटेड एडिशन का मुकाबला Ford Freestyle, Tata Tiago NRG और Hyundai Grand i10 से है।

Maruti Ignis Limited Edition Launched With New Features | Maruti Suzuki Ignis का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, नए फीचर्स से है लैस

Maruti Suzuki Ignis का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, नए फीचर्स से है लैस

त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र मारुति सुजुकी ने अपनी क्रॉसओवर हैचबैक Maruti Suzuki Ignis के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाज़ार में उतारा है। इस लिमिटेड एडिशन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। Maruti Suzuki Ignis के इस एडिशन की बिक्री भी NEXA के ज़रिए ही होगी। इस लिमिटेड एडिशन के ज़रिए कंपनी Ignis की बिक्री को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

कंपनी ने अभी तक Maruti Suzuki Ignis के इस लिमिटेड एडिशन की कीमतों की घोषणा नहीं की है। इस एडिशन में साइड डोर क्लैडिंग, बंपर पर लोअर बॉडी किट और नया स्पवॉयलर लगाया गया है। कार की केबिन में नज़र डालें तो यहां नई प्रीमियम अपहोल्सट्री लगाई गई है। ये लिमिटेड एडिशन Delta ट्रिम में उपलब्ध होगी। इस कार में की-लेस एंट्री, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, एबीएस, ईबीडी और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Ignis 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन से लैस है जो 84 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने खराब बिक्री की वजह से Maruti Suzuki Ignis के डीज़ल वर्जन की बिक्री बंद कर दी है। Maruti Suzuki Ignis के इस लिमिटेड एडिशन का मुकाबला Ford Freestyle, Tata Tiago NRG और Hyundai Grand i10 से है।

English summary :
Maruti Ignis Limited Edition Launched With New Features: n the wake of festive season, Maruti Suzuki has introduced its crossover hatchback Limited edition of Maruti Suzuki Ignis in the Indian market. Many new features are included in this Limited Edition.


Web Title: Maruti Ignis Limited Edition Launched With New Features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे