आखिर बिक गई भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 8 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार, जानें किसने कितने में खरीदा

By रजनीश | Published: May 26, 2020 05:50 PM2020-05-26T17:50:12+5:302020-05-26T17:50:12+5:30

नीलामी में कार खरीदने वाले मनोज शर्मा को महंगी कार और बाइक्स का काफी शौक है। मनोज के पास देश-विदेश की कई कीमती गाड़ियों का कलेक्शन है। 

man who bought Nirav Modi’s 8 crore rupee Rolls Royce for just 2 crores | आखिर बिक गई भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 8 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार, जानें किसने कितने में खरीदा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsईडी ने नीरव मोदी की 13 कारों को हाल ही में जब्त किया था जिसकी ऑनलाइन नीलामी की गई थी। अब तक 12 कारों की नीलामी हो चुकी है।भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उसे जेल में ही रहना होगा।

भगोड़े हीरा कारोबारीनीरव मोदी की संपत्ति को बेचने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई नीलामी आयोजित की। इनमें नीरव मोदी की महंगी कारों को भी नीलाम किया गया जिसमें से उसकी सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस थी। 

cartoq के मुताबिक रॉल्स रायस कंपनी की घोस्ट कार की ऑन रोड कीमत 8 करोड़ बताई जा रही है लेकिन नीलामी में इस कार को जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर मनोज शर्मा 2 करोड़ 15 लाख रुपये में खरीदने में सफल रहे। 

नीलामी मार्च में आयोजित की गई थी और मनोज ने सबसे ज्यादा बोली लाकर इस कार को खरीदा। यह कार 15 मार्च को मनोज को सौंप दी गई थी। उन्हें लॉकडाउन के दौरान इस महीने की शुरुआत में कार मिली थी।

इस लग्जरी सेडान कार में 6.6 लीटर डब्ल्यू-12 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार सिर्फ पांच सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

नीलामी में कार खरीदने वाले मनोज शर्मा को महंगी कार और बाइक्स का काफी शौक है। मनोज के पास देश-विदेश की कई कीमती गाड़ियों का कलेक्शन है। 

भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उसे जेल में ही रहना होगा। ईडी ने नीरव मोदी की 13 कारों को हाल ही में जब्त किया था जिसकी ऑनलाइन नीलामी की गई थी। अब तक 12 कारों की नीलामी हो चुकी है लेकिन 1 कार को अभी तक कोई भी खरीदने वाला नहीं मिला। 

Web Title: man who bought Nirav Modi’s 8 crore rupee Rolls Royce for just 2 crores

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे