टेस्ला को टक्कर देगी ल्यूसिड एयर इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 832 किलोमीटर

By रजनीश | Published: August 17, 2020 05:56 PM2020-08-17T17:56:12+5:302020-08-17T17:56:12+5:30

इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सबसे बड़ी समस्या इनकी रेंज को लेकर है साथ ही इनकी महंगी कीमत भी एक बड़ा मुद्दा है।गहुुहक

Lucid Motors claims its all-electric Air sedan will have a range of 517 miles | टेस्ला को टक्कर देगी ल्यूसिड एयर इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 832 किलोमीटर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsइलेक्ट्रिक कार ल्यूसिड एयर सेडान कैटेगरी की कार है, कंपनी का दावा है कि ल्यूसिड एयर की स्वतंत्र परीक्षण में सत्यापित रेंज 517 मील (832 किलोमीटर) है। ल्यूसिड एयर की शुरुआत कीमत 100,000 डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) होगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ल्यूसिड मोटर्स (Lucid Motors) एक धांसू इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है। यह नई इलेक्ट्रिक कार रेंज के मामले में अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की काफी आगे है। यह कार बनाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी ल्यूसिड मोटर्स भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है। 

रेंज
कंपनी की आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार ल्यूसिड एयर सेडान कैटेगरी की कार है। कंपनी का दावा है कि ल्यूसिड एयर की स्वतंत्र परीक्षण में सत्यापित रेंज 517 मील (832 किलोमीटर) है। 

कंपनी ल्यूसिड एयर की बिक्री की शुरुआत साल 2021 में कर सकती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार को कैलिफोर्निया की 170वीं फाउंडिंग ऐनिवर्सरी के मौके पर 9 सितंबर 2020 को पेश किया जाएगा। 

कीमत
ल्यूसिड एयर की शुरुआत कीमत 100,000 डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) होगी। टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S) कार की कीमत लगभग 75,000 डॉलर (लगभग 56 लाख रुपये) से शुरू होती है।

टेस्ला ने जून में कहा था कि उसकी नई कार मॉडल एस लॉन्ग रेंज प्लस अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी द्वारा प्रमाणित पहली कार है जिसकी ड्राइविंग रेंज 400 मील से ज्यादा है।

Web Title: Lucid Motors claims its all-electric Air sedan will have a range of 517 miles

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे