इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेज कदम बढ़ाने को तैयार हीरो, 700 करोड़ रुपये करेगी निवेश

By भाषा | Published: July 28, 2019 01:11 PM2019-07-28T13:11:01+5:302019-07-28T13:11:01+5:30

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, हम हर पहलू पर विस्तार कर रहे हैं। पीछे देखने जैसा कुछ नहीं है...डीलर नेटवर्क, श्रमबल, उत्पाद पोर्टफोलियो और विनिर्माण के संदर्भ में हम विस्तार कर रहे हैं

Looking to raise funds to fund accelerated expansion Hero Electric | इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेज कदम बढ़ाने को तैयार हीरो, 700 करोड़ रुपये करेगी निवेश

प्रतीकात्मक फोटो

सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। हीरो इलेक्ट्रिक इस अवसर का लाभ उठाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी अपने विस्तार को पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक लाख इकाइयों की वर्तमान उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर पांच लाख सालाना करने के लिए अगले तीन साल में 700 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है।

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, हम हर पहलू पर विस्तार कर रहे हैं। पीछे देखने जैसा कुछ नहीं है...डीलर नेटवर्क, श्रमबल, उत्पाद पोर्टफोलियो और विनिर्माण के संदर्भ में हम विस्तार कर रहे हैं...हम निवेश करेंगे और इसके लिए पूंजी जुटाएंगे। 

उनसे पूछा गया कि कंपनी कितनी धनराशि जुटाना चाहती है तो उन्होंने कहा कि इस बार में अंतिम निर्णय नहीं किया गया है और कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है। कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम विभिन्न चीजों के लिए कम-से-कम 500-700 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इसमें से बड़ी राशि विनिर्माण, उत्पाद के विकास, शोध एवं विकास और विपणन पर खर्च होगी।

Web Title: Looking to raise funds to fund accelerated expansion Hero Electric

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे