भारत में लॉन्च हुई Lexus LX 570, कीमत 2.32 करोड़ रुपये

By सुवासित दत्त | Published: May 21, 2018 05:06 PM2018-05-21T17:06:08+5:302018-05-21T17:06:08+5:30

Lexus LX 570 में 5.7-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगा है जो 362 बीएचपी का पावर और 530Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

Lexus LX 570 launched In India; Priced At ₹ 2.32 Crore | भारत में लॉन्च हुई Lexus LX 570, कीमत 2.32 करोड़ रुपये

भारत में लॉन्च हुई Lexus LX 570, कीमत 2.32 करोड़ रुपये

Lexus भारतीय बाज़ार को बेहद गंभीरता से ले रही है। सोमवार को कंपनी ने Lexus LX 570 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। Lexus LX 570 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 2.32 करोड़ रुपये रखी गई है। इस कार की बुकिंग भी आज से शुरू कर दी गई है। Lexus LX 570 सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। ये कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जिसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

2018 Lexus LS 500h ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, जानें इस शानदार कार की खासियतें

Lexus LX 570 एक 7-सीटर एसयूवी है। कार की केबिन में टू-टोन कलर थीम फिनिश और सॉफ्ट टच मैटेरियल दिया गया है। Lexus LX 570 में 19-स्पीकर के साथ Mark Levinson ऑडियो सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कूल सीट्स और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी लगाया गया है। इस लग्ज़री एसयूवी में मल्टी-टेरेन सेलेक्ट एडजस्ट, मल्टीपल व्हीकल सिस्टम, 5-स्पीड क्रॉल कंट्रोल, जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Lexus LX 570 में 5.7-लीटर V8 पेट्रोल इंजन लगा है जो 362 बीएचपी का पावर और 530Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.7 सेकेंड में पकड़ लेती है।

Web Title: Lexus LX 570 launched In India; Priced At ₹ 2.32 Crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे