Learner Driving License Online: घर बैठे हो जाएगा काम, नहीं करनी होगी भाग-दौड़, समय और पैसे की बचत, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2021 06:31 PM2021-08-27T18:31:29+5:302021-08-27T18:33:02+5:30
Learner Driving License Online: टेस्ट में पास होते ही लाइसेंस सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

टेस्ट में पास होने के बाद प्रिंटर के जरिए लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकता हैं।
Learner Driving License Online: राजस्थान में अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। अब घर से भी मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ टेस्ट देने की सुविधा भी मिलेगी।
साथ ही टेस्ट में पास होते ही लाइसेंस सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर टेस्ट देने की सुविधा पूर्व के अनुसार परिवहन कार्यालय में भी यथावत रहेगी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि विभाग द्वारा यह सुविधा शुरू कर दी गई है।
इस सुविधा से आवेदकों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी। एक लाइसेंस बनाने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि लर्नर के बाद स्थायी लाइसेंस के लिए नजदीकी परिवहन कार्यालय जाना पड़ेगा।
खाचरियावास ने बताया कि इस सेवा के ऑनलाइन होने के बाद आवेदक घर बैठे किसी भी समय लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है। टेस्ट में पास होने के बाद प्रिंटर के जरिए लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकता हैं।