साल 2019 में Lambretta भारतीय बाजार में करेगा वापसी, सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की तैयारी में

By धीरज पाल | Published: December 17, 2018 03:38 PM2018-12-17T15:38:07+5:302018-12-17T15:38:07+5:30

इस स्कूटर को भी उसी डिजाइन कंपनी ने तैयार किया है जो KTM और Husqvarna को भी डिजाइन करती है।

Lambretta will return to Indian market in 2019, planning to launch all electric scooters | साल 2019 में Lambretta भारतीय बाजार में करेगा वापसी, सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की तैयारी में

साल 2019 में Lambretta भारतीय बाजार में करेगा वापसी, सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने की तैयारी में

इटैलियन कंपनी  Lambretta एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाल मचाने वाली है। Lambretta साल 2019 में एक खुशखबरी देने जा रहा है। मालूम हो कि EICMA 2017 के दौरान मशहूर कंपनी Lambretta ने ये ऐलान किया था कि वो जल्द ही भारत में अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी तैयार करने जा रही है। कंपनी ने इसी दौरान साफ कर दिया था कि Lambretta दोबारा भारतीय बाज़ार में एंट्री लेगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो कंपनी भारत में अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि Lambretta एक इटैलियन कंपनी है जिसके स्कूटर्स को एक वक्त भारत में काफी पसंद किया जाता था।

भारत में कंपनी Lambretta इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा एक नया 400 सीसी स्कटूर भी लॉन्च करेगी। खबर है कि इन दोनों स्कूटर्स को 2019 में भारतीय बाज़ार में उतार दिया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल अपनी 70वीं सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर कंपनी ने V-Special स्कूटर रेंज के तीन वेरिएंट V50, V125 और V200 को लॉन्च किया था। इन तीनों स्कूटर को भी जुलाई 2019 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Lambretta V-Special सीरीज़ को EICMA 2017 में पहली बार शोकेस किया गया था। इस रेंज के स्कूटर्स को कई अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस किया गया है। इन स्कूटर्स को KISKA ने डिजाइन किया है। इस स्कूटर को भी उसी डिजाइन कंपनी ने तैयार किया है जो KTM और Husqvarna को भी डिजाइन करती है।

कंपनी के 400सीसी स्कूटर के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। एक वक्त था जब भारत में Lambretta के स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता था। लेकिन, ज्यादा बिक्री ना होने की वजह से कंपनी ने साल 1980 में अपना कारोबार भारत से समेट लिया था। अगर भारत में Lambretta की री-एंट्री होती है तो भारतीय स्कूटर बाज़ार में मुकाबला और तेज़ हो जाएगा।

Web Title: Lambretta will return to Indian market in 2019, planning to launch all electric scooters

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे