लद्दाख की गाड़ियों के लिये आया 'LA' पंजीकरण टैग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2019 12:34 PM2019-12-01T12:34:05+5:302019-12-01T12:34:05+5:30

सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था तथा जम्मू कश्मीर और लद्दाख नाम से दो नये केंद्रशासित प्रदेश का गठन किया है।

LA registration mark for vehicles in Ladakh | लद्दाख की गाड़ियों के लिये आया 'LA' पंजीकरण टैग

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsक्रम संख्या 17 में बदलाव लाते हुए इसमें क्रम संख्या 17ए के तहत लद्दाख एलए को जोड़ा गया है।लद्दाख में कारगिल और लेह दो जिले हैं तथा यह अब दूसरा सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश है। 

लद्दाख में वाहनों के पंजीयन के लिये सरकार ने एक नये पंजीयन टैग ‘एलए’ की शुरुआत की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए तत्कालीन भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा 12 जून 1989 को प्रकाशित अधिसूचना एसओ-444(ई) में संशोधन किया है।

इसके तहत क्रम संख्या 17 में बदलाव लाते हुए इसमें क्रम संख्या 17ए के तहत लद्दाख एलए को जोड़ा गया है।’’ इसी के साथ अब आपको LA नंबर प्लेट वाली गाड़ियां देखने को मिलेंगी। जैसे अभी तक आप UP, MP  से शुरुआत होने वाले नंबर प्लेट को देखकर जान जाते हैं कि ये गाड़ियां उत्तर प्रदेश या मध्यप्रदेश की हैं। इसी तरह अब LA से शुरू होने वाली नंबर प्लेट लद्धाख के गाड़ी की होगी।

सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था तथा जम्मू कश्मीर और लद्दाख नाम से दो नये केंद्रशासित प्रदेश का गठन किया है। लद्दाख में कारगिल और लेह दो जिले हैं तथा यह अब दूसरा सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: LA registration mark for vehicles in Ladakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे