KTM RC 125 की बुकिंग शुरू, इन बाइक से है मुकाबला

By रजनीश | Published: June 14, 2019 06:58 PM2019-06-14T18:58:24+5:302019-06-14T18:58:24+5:30

KTM RC 125 की बुकिंग शोरूम में 5000 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ प्रीबुकिंग शुरू की चुकी है।

KTM RC 125 Teased Ahead Of Launch Bookings Open | KTM RC 125 की बुकिंग शुरू, इन बाइक से है मुकाबला

इस बाइक की टक्कर यामाहा आर15 वी 3.0 से है।

केटीएम जल्द ही भारत में आरसी 125 बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने टीजर भी जारी कर दिया है। नई केटीएम आरसी 125 की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप के जरिए शुरू कर दी गई है। 

आरसी 125 की बुकिंग शोरूम में 5000 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ प्रीबुकिंग शुरू की चुकी है। बाइक जुलाई के पहले सप्ताह तक डिलिवर की जा सकती हैं। नई बाइक ब्लैक और ऑरेंज ग्राफिक्स के साथ आती है। साथ ही ऑरेंज कलर के एलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंजन-
बाइक में 124 सीसी सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 14.3 बीएचपी का पॉवर और 12 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

कीमत-
केटीएम आरसी 125 में स्पोर्ट्स ड्युअल प्रोजेक्टर लेंस एलईडी हेडलैम्प दिया गया है। इसमें भी फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। यह केटीएम 125 ड्यूक से 10 हजार रुपये महंगी है।

जो लोग एंट्री लेवर केटीएम लेना चाहते हैं उनके लिए आरसी 125 बेहतर विकल्प हो सकती है। इस बाइक की टक्कर यामाहा आर15 वी 3.0 और बजाज पल्सर आरएस 200 एबीएस से है।

Web Title: KTM RC 125 Teased Ahead Of Launch Bookings Open

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे