आ रही है नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित मिलेंगे ये खास फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2019 03:40 PM2019-11-25T15:40:36+5:302019-11-25T15:40:36+5:30

नई स्कॉर्पियो में सिर्फ कॉस्मेटिक ही नहीं बल्कि मैकेनिकल बदलाव भी देखने को मिलेंगे। यह महिंद्रा की थर्ड जेनरेशन स्कॉर्पियो होगी।

know about bs6 2020 mahindra scorpio suv car | आ रही है नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित मिलेंगे ये खास फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमॉडर्न लुक देने के लिये स्कॉर्पियो को अल्टूरस की डिजाइन का टच दिया जा सकता है।स्कॉर्पियो के 2.2 लीटर वाले डीजल इंजन को हटाकर 2.0 लीटर BS-6 डीजल इंजन दिया जाएगा।

महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो का जल्द ही नया अवतार देखने को मिलेगा। आने वाली नई स्कॉर्पियो नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की होगी। इस स्कॉर्पियो को Z101 कोड नेम दिया गया है। इस नई स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहां से लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक नई स्कॉर्पियो में कॉस्मेटिक और मैकेनिकल दोनों तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।

यह नई स्कॉर्पियो थर्ड जेनरेशन मॉडल होगी। नई स्कॉर्पियो को नए प्लेटफॉर्म पर भी बनाया जाएगा साथ ही इसका साइज भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा। साइज बड़ा होने से अंदर की जगह भी ज्यादा होगी।

एक और फीचर इस बार स्कॉर्पियो में देखने को मिल सकता है जो है इलेक्ट्रिक सनरूफ साथ ही तीसरी लाइन में साइड फेसिंग सीट्स की जगह फ्रंट फेसिंग सीट्स मिल सकती है।

मॉडर्न लुक देने के लिये स्कॉर्पियो को अल्टूरस की डिजाइन का टच दिया जा सकता है। नई स्कॉर्पियो के इंजन में बदलाव किया जाएगा। पहला तो इसे BS-6 में अपग्रेड किया जाएगा। इसके चलते 2.2 लीटर वाले डीजल इंजन को हटाकर 2.0 लीटर BS-6 डीजल इंजन दिया जाएगा। नई स्कॉर्पियो को फरवरी में होने ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।

Web Title: know about bs6 2020 mahindra scorpio suv car

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे