टेस्टिंग के दौरान दिखी किया सॉनेट की तस्वीरें आईं सामने, मारुति, महिंद्रा, हुंडई और टाटा की इन कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर

By रजनीश | Published: July 27, 2020 04:04 PM2020-07-27T16:04:05+5:302020-07-27T16:04:05+5:30

कार निर्माता कंपनी किया भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस और एमपीवी कार कार्निवाल की सफलता के बाद अब अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी में है।

Kia Sonet Spotted In India Again Ahead Of Official Debut | टेस्टिंग के दौरान दिखी किया सॉनेट की तस्वीरें आईं सामने, मारुति, महिंद्रा, हुंडई और टाटा की इन कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsनई लीक तस्वीरों में बोनट को छोड़कर कार का फ्रंट साफ दिख रहा है। फ्रंट में किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल साफ दिख रही है।किया सॉनेट एसयूवी हुंडई वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं इसके डिजाइन के कुछ हिस्से सेल्टॉस से लिए जाएंगे।

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को बढ़ाते हुए 7 अगस्त को नई कार किया सॉनेट (Sonet) पेश करेगी। हाल ही में किया ने इस कार का स्केच भी जारी किया था। इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। एक बार फिर इसकी टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। 

नई तस्वीरों में किया की इस नई एसयूवी का फ्रंट और रियर लुक साफ दिख रहा है। इसी के साथ किया सॉनेट भारतीय बाजार में किया कंपनी की तीसरी कार होगी।

नई लीक तस्वीरों में बोनट को छोड़कर कार का फ्रंट साफ दिख रहा है। फ्रंट में किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल साफ दिख रही है। टेस्टिंग मॉडल में फॉग लैम्प, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और सनरूफ नहीं दिख रहे हैं।


ऐसे में अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि टेस्टिंग में इस्तेमाल की जाने वाली कार लोअर वैरिएंट है। कार में पीछे की तरफ स्पोर्टी बंपर और एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं।

किया सॉनेट एसयूवी हुंडई वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं इसके डिजाइन के कुछ हिस्से सेल्टॉस से लिए जाएंगे। किआ सॉनेट का इंजन भी हुंडई वेन्यू वाला ही होगा। 

इनमें 1.2-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और क्लच-लेस IMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

किआ सॉनेट की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सॉन जैसी कारों से होगी। हालांकि कि किया सेल्टॉस को लोगों ने काफी पसंद किया।

लीक इमेज क्रेडिट: zigwheels.com

Web Title: Kia Sonet Spotted In India Again Ahead Of Official Debut

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे