35 हजार रुपये महंगी हुई KIA Seltos, लगा सकते हैं इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2020 10:15 AM2020-01-04T10:15:11+5:302020-01-04T10:15:11+5:30

KIA सेल्टॉस के 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के सभी वेरियंट की कीमत में 30 हजार रुपये की वृद्धि की गई है। जीटी लाइन वाले डीलज इंजन मॉडल की कीमत 35 हजार रुपये बढ़ाई गई है। ध्यान रखें की सिर्फ कार की कीमत बढ़ाई गई है। ऐसा नहीं है कि..

Kia Seltos price hiked SUV to cost up to Rs 35,000 more | 35 हजार रुपये महंगी हुई KIA Seltos, लगा सकते हैं इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकार में न तो कोई नया फीचर जोड़ा गया न ही किसी तरह का कोई कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। यह एसयूवी दो डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में आती है।

अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेल्टॉस (Seltos) के जरिए बाजार में तहलका मचाने वाली कंपनी Kia Motors को भारत में आए ज्यादा समय नहीं हुआ। पिछले साल ही इस कंपनी ने भारत में अपनी कार सेल्टॉस लॉन्च किया था।  यह एसयूवी भारत में हिट रही। इसकी सफलता के पीछे कार के लेटेस्ट फीचर और इसकी कीमत रही। Seltos को 9.69 लाख से 16.99 लाख रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसकी कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है। सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। अब इसकी कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये हो गई। नई कीमत जनवरी से लागू हो गई है।

कीमत बढ़ाए जाने के बाद सेल्टॉस का पेट्रोल इंजन मॉडल अब 9.89 लाख से 14.09 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 20 हजार रुपये और टॉप वेरियंट की कीमत 30 हजार रुपये बढ़ाई गई है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत में 30 हजार रुपये का इजाफा हुआ। अब यह मॉडल 13.79 लाख से 17.29 लाख रुपये में उपलब्ध है। डीजल इंजन वाली सेल्टॉस की कीमत 35 हजार रुपये तक बढ़कर 10.34 लाख से 17.34 लाख रुपये हो गई है।

सेल्टॉस टेक लाइन मॉडल के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले बेस वेरियंट HTE की कीमत 20 हजार रुपये बढ़ी है। अब यह वेरियंट 9.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। टेक लाइन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले HTK, HKT+, HTX और HTX AT वेरियंट की कीमत में 30 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। टेक लाइन 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले सभी वेरियंट की कीमत 35 हजार रुपये बढ़ी है।

इसके अलावा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के सभी वेरियंट की कीमत में 30 हजार रुपये की वृद्धि की गई है। जीटी लाइन वाले डीलज इंजन मॉडल की कीमत 35 हजार रुपये बढ़ाई गई है। ध्यान रखें की सिर्फ कार की कीमत बढ़ाई गई है। ऐसा नहीं है कि कार में कोई बदलाव किया गया है उसके चलते कीमत बढ़ी हो।

कार में न तो कोई नया फीचर जोड़ा गया न ही किसी तरह का कोई कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। सिर्फ कीमत बढ़ाई गई है। यह एसयूवी दो डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में आती है। इसमें 115hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 115hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल और 140hp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है।

Web Title: Kia Seltos price hiked SUV to cost up to Rs 35,000 more

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे