Hyundai के साथ मिलकर भारत के लिए सस्ते ई-वाहन बनाने की तैयारी में Kia Motors

By भाषा | Published: June 23, 2019 01:45 PM2019-06-23T13:45:37+5:302019-06-23T13:45:37+5:30

मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहन की लागत बहुत अधिक है खासकर भारतीय बाजार में और बिना सरकारी समर्थन के ई-वाहन यहां बेचना चुनौती है।

Kia Motors plans to launch low cost electric vehicles in India with Hyundai | Hyundai के साथ मिलकर भारत के लिए सस्ते ई-वाहन बनाने की तैयारी में Kia Motors

प्रतीकात्मक फोटो

दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन कंपनी किया मोटर्स कॉरपोरेशन भारत के लिए कम लागत वाले बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) वाहन बनाने के लिए समूह की कपनी ह्यूंडै मोटर्स के साथ मिलकर काम करने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा किया मोटर्स चाहती है कि सरकार निजी उपयोग वाले ई-वाहनों को भी फेम-दो योजना के दायरे में लाए। कंपनी की भारत में अगले दो साल में एसयूवी सेल्टॉस समेत चार नए वाहन पेश करने की योजना है। कंपनी ने कहा कि कम लागत ई-वाहन बिल्कुल अलग परियोजना है।

किया मोटर्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हान-वू पार्क ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम अभी भी इस पर काम कर रहे हैं कि कम लागत वाले ई-वाहन कैसे बनाए जाएं। मैं भारतीय बाजार के लिए हुंदै के साथ मिलकर ई-वाहन विकसित करने पर विचार कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि कम लागत वाला ई-वाहन अगले दो साल में पेश होने वाले चार वाहनों से अलग होगा।

पार्क ने कहा, ‘‘हम भारत में इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए तैयार हैं लेकिन यह आधारभूत ढांचे और सरकार की समर्थन वाली नीति पर निर्भर करेगा। जब बाजार उपयुक्त हो, हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर देंगे।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ई-वाहन की लागत बहुत अधिक है, खासकर भारतीय बाजार में और बिना सरकार के समर्थन के ई-वाहन को यहां बेचना बड़ी चुनौती होगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले साल फेम- दो योजना की घोषणा की गई थी। यह मुख्यत: दोपहिया और तिपहिया वाहनों को समर्थन देती है... इसमें निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले ई-वाहन शामिल नहीं हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या किया मोटर्स निजी उपयोग वाले ई-वाहनों के लिए सरकारी सहायता चाहती है उन्होंने कहा, हां, सरकारी समर्थन के बिना यह संभव नहीं है। कीमत बहुत अधिक है। कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना नहीं चाहता है।

Web Title: Kia Motors plans to launch low cost electric vehicles in India with Hyundai

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे