JAWA की ये तीन बाइक देंगी रॉयल एनफील्ड के इन मोटरसाइकिलों को टक्कर, जानें दोनों के फीचर्स और कीमतें 

By धीरज पाल | Published: November 17, 2018 08:01 AM2018-11-17T08:01:13+5:302018-11-17T08:01:13+5:30

Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 और  Royal Enfield Thunderbird 350X जो हाल ही में लॉन्च हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं इन तीनों के मकाबले कौन सी बाइक दमदार है। 

JAWA three bike challenges Royal Enfield bike know features and price and specification | JAWA की ये तीन बाइक देंगी रॉयल एनफील्ड के इन मोटरसाइकिलों को टक्कर, जानें दोनों के फीचर्स और कीमतें 

JAWA की ये तीन बाइक देंगी रॉयल एनफील्ड के इन मोटरसाइकिलों को टक्कर, जानें दोनों के फीचर्स और कीमतें 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी क्लासिक लीजेंड्स ने 15 नवंबर को अपनी ऐतिहासिक मोटरसाइकिल ब्रांड जावा के तीन नये मॉडल जावा, जावा 42  जावा और जावा पेरक को भारत में लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की तीन लेस्टेस्ट मोटरसाइकिल से की जा रही है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड हाल में अपनी तीन मोटरसाइकिल लॉन्च की है। Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 और  Royal Enfield Thunderbird 350X जो हाल ही में लॉन्च हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं इन तीनों के मकाबले कौन सी बाइक दमदार है। 

Jawa (स्टैंडर्ड), Jawa 42 और Jawa Perak 

Jawa (स्टैंडर्ड), Jawa 42 और Jawa Perak की कीमत 1.55 लाख रुपये से 1.89 लाख रुपये के बीच है। कंपनी के मुताबिक यह ब्रांड जावा महिंद्रा के मूल्यों के अनुकूल है। इस वाहन में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जिसमें सिंगल सिलिंडर एवं दोहरा क्रेडल चेसिस जैसी विशिष्टताएं हैं।

कंपनी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल की ऑनलाइन बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गयी है और उपभोक्ताओं के लिये ये सात दिसंबर से उपलब्ध होने लगेंगे। 

Royal Enfield Interceptor 650,  Continental GT 650 और Royal Enfield Thunderbird 

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने Interceptor में कंपनी ने 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है वहीं Continental GT में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है। राइड हाईट की बात करें तो Interceptor की कुल राइड हाईट 804mm है वहीं Interceptor की राइड हाईट 709mm है।

इंजन की बात करें तो कंपनी ने दोनों बाइक्स में 648 सीसी का इंजन लगया है जो 47.7 PS का पावर और 52 Nm का अधिकतम टार्क देता है। कंपनी ने इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक वहीं रियर में 240 mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसके अलावा इन दोनों ब्रेक्स को एबीएस से भी लैस किया गया है।

वहीं बात करें Royal Enfield Thunderbird 350X की तो इसे भारत में 12 नबवंर को लॉन्च किया गया था। मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में Thunderbird X सीरीज को एक मॉडर्न क्रूजर के रूप में लॉन्च की गई थी। Thunderbird 350X की कीमत 1.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। Royal Enfield Thunderbird 350X में 346 सीसी इंजन लगा होगा। Royal Enfield Thunderbird 350X में लगा 346 सीसी इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm का टॉर्क देगा। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
 

English summary :
Mahindra revives classic Jawa, historic motorcycle brand, with 3 latest motorcycles launch, Jawa, Jawa Forty Two, and Perak in India, on November 15. It will give a tough competition to Royal Enfield's mid-priced segment that Enfield has dominated for the past decade.


Web Title: JAWA three bike challenges Royal Enfield bike know features and price and specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे