भारतीय सेना अपने बेड़े में शामिल करेगी महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार, PMO पहले से कर रहा है इस्तेमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2019 03:23 PM2019-08-06T15:23:55+5:302019-08-06T15:23:55+5:30

वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सेना ने ग्रीन व्हीकल के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। सेना में इस्तेमाल की जाने वाली कार टेंडर के हिस्सेदार ईईएसएल द्वारा सप्लाई की गई हैं।

Indian Army Adds Mahindra e-Verito EVs To Its Official Fleet To Reduce Carbon Footprint | भारतीय सेना अपने बेड़े में शामिल करेगी महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार, PMO पहले से कर रहा है इस्तेमाल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsप्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से आर्मी जल्द ही गाड़ियो की संख्या बढ़ाएगा। फिलहाल सेना के बेड़े में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई-वेरिटो को शामिल किया गया है। इलेक्ट्रिक कार पहले से ही दिल्ली स्थित पीएमओ और अन्य अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है।

केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति को आगे बढ़ाते हुए इंडियन आर्मी ने अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने का फैसला लिया है। इंडियन आर्मी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ मिलकर इस बात का करार किया है। इसके मुताबिक इंडियन आर्मी पायलट प्रॉजक्ट के तौर पर दस इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल करेगी।

ये सभी कार इंडियन आर्मी के दिल्ली स्थित अधिकारियों के द्वारा इस्तेमाल की जाएंगी। प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से आर्मी जल्द ही गाड़ियो की संख्या बढ़ाएगा। वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सेना ने ग्रीन व्हीकल के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। फिलहाल सेना के बेड़े में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई-वेरिटो को शामिल किया गया है। ये कार टेंडर के हिस्सेदार ईईएसएल द्वारा सप्लाई की गई हैं।

महिंद्रा की यह कार ई वेरिटो पहले से ही दिल्ली स्थित पीएमओ और अन्य अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। कई अन्य राज्यों की सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल अपने अधिकारियों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नॉलॉजी को वाहनों से निकलने वाले कार्बन से होने वाले प्रदूषण से बचाव के लिए पूरे विश्व में एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इसको बढ़ावा देने के लिए ही जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी रेट को 12 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट कर दिया।   

Web Title: Indian Army Adds Mahindra e-Verito EVs To Its Official Fleet To Reduce Carbon Footprint

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे