ह्युंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, वीडियो में देखें कितनी सुरक्षित है ये कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 04:12 PM2019-12-20T16:12:41+5:302019-12-20T16:12:41+5:30

वेन्यू की ग्लोबल NCAP में 4 स्टार रेटेड मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा और GNCAP से 5 स्टार रेटेड टाटा नेक्सॉन से टक्कर है।

Hyundai Venue Achieves Four Stars In ANCAP Crash Tests | ह्युंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, वीडियो में देखें कितनी सुरक्षित है ये कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवेन्यू में चालक के चेस्ट और पैर के निचले हिस्सों में पर्याप्त सुरक्षा का बताया गया।वेन्यू का बॉडी स्ट्रक्चर एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (AHSS) और हाई स्ट्रेंथ स्टील (HSS) से बना है।  

ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी सब 4 मीटर कार वेन्यू को लेकर एक बयान दिया और यह कार सितंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च की गई थी। ANCAP (ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बेची गई कारों के लिये इंडिपेंडेंट सेफ्टी रेटिंग दिया। वेन्यू का क्रैश टेस्ट कई तरह से किया गया।

क्रैश टेस्ट के लिए इस्तेमाल किए गए मॉडल में ड्युअल फ्रंट एयरबैग के साथ ही फ्रंट सीट्स के लिए साइड चेस्ट प्रोटेक्टिंग एयरबैग दिया गया है। साइड हेड प्रोटेक्टिंग एयरबैग (फ्रंट और सेकंड रो के लिए) ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), लेन सपोर्ट सिस्टम विद लेन कीप असिस्ट (LKA), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), इमरजेंसी लेन कीपिंग (ELK) दिया गया था।

इस क्रैश टेस्ट में वेन्यू के गो, एक्टिव और एलीट वैरियंट को 4 स्टार मिले हैं। ये कारें 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं। अडल्ट प्रॉटक्शन कैटेगरी में 5 सीटर एसयूवी को 91 परसेंट मिले वहीं चाइल्ड सेफ्टी, रोड यूजर और सेफ्टी असिस्ट में कार को 81,62 और 62 परसेंट मिले।

वेन्यू में चालक के चेस्ट और पैर के निचले हिस्सों में पर्याप्त सुरक्षा का बताया गया। वाइड फ्रंटल टेस्ट में भी ड्राइवर का चेस्ट सुरक्षित पाया गया। भारत में वेन्यू 6 एयरबैग के साथ आती है। व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर भी कार में दिये गए हैं। 
देखें वीडियो-

वेन्यू की ग्लोबल NCAP में 4 स्टार रेटेड मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा और GNCAP से 5 स्टार रेटेड टाटा नेक्सॉन से टक्कर है। वेन्यू का बॉडी स्ट्रक्चर एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (AHSS) और हाई स्ट्रेंथ स्टील (HSS) से बना है।  

Web Title: Hyundai Venue Achieves Four Stars In ANCAP Crash Tests

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे