ह्यूंडै ने पेश किया इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, 72 मिनट की चार्जिंग से 300 किलोमीटर का सफर

By रजनीश | Published: June 1, 2019 04:17 PM2019-06-01T16:17:00+5:302019-06-01T16:17:00+5:30

इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस ह्यूंडै द्वारा 18 महीने में तैयार की गई। बस में 70 लोगों के सफर करने की सुविधा है। इसके फर्स्ट फ्लोर में 11 लोग सफर कर सकते हैं बाकी सेकंड फ्लोर पर।

Hyundai Unveils Electric Double-Decker Bus With 300 Km Range | ह्यूंडै ने पेश किया इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, 72 मिनट की चार्जिंग से 300 किलोमीटर का सफर

यह बस 12,990 मिमी लंबी और 3,995 मिमी ऊंची है।

ह्यूंडै मोटर ने एक डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस पेश किया है। इसको शहर में ट्रैफिक समस्या को कम करने के मद्देनजर विकसित किया गया है। यह बस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस है। यह बस साउथ कोरियन सरकार द्वारा समर्थित है। इसकी जानकारी साउथ कोरिया के इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट टेक्नॉलॉजी मेले में सामने आयी।

इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस ह्यूंडै द्वारा 18 महीने में तैयार की गई। बस में 70 लोगों के सफर करने की सुविधा है। इसके फर्स्ट फ्लोर में 11 लोग सफर कर सकते हैं बाकी सेकंड फ्लोर पर। रेगुलर बस की तुलना में इस बस में 50 परसेंट अधिक यात्री सफर करेंगे।

इस बस का उपयोग सार्वजनिक परिवहन के लिए संभावना है। इसमें विकलांग यात्रियों के सुविधा के लिए अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए एक ऑटोमैटिक स्लाइडिंग रैंप और दो व्हीलचेयर दिया गया है। 

ह्यूंडै मोटर के कॉमर्शियल व्हीकल एडवांस इंजीनियरिंग टीम के हेड ब्यांगवू ह्वांग ने कहा डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस पर्यावरण के अनुकूल है जो जो ग्लोबल ईको-फ्रेंडली ट्रेंड के हिसाब से बनाई गई है। इस बस के जरिए न केवल हवा की क्वालिटी सुधरेगी बल्कि अधिक यात्रियों की क्षमता के कारण ट्रैफिक में राहत मिलेगी।

यह बस 384 किलोवाट वॉटर कूल्ड पॉलिमर बैटरी से चलती है जो 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। ह्यूंडै का कहना है कि यह बैटरी 72 मिनट में शून्य से सौ परसेंट तक चार्ज हो सकती है।

यह बस 12,990 मिमी लंबी और 3,995 मिमी ऊंची है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बस डायनमिक कंट्रोल सिस्टम, सामने से होने वाले टक्कर से बचाने और अन्य सुरक्षा के लिए कई फीचर से लैस है।   

Web Title: Hyundai Unveils Electric Double-Decker Bus With 300 Km Range

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे