Hyundai Tucson पर मिल रहा है 1.70 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट

By सुवासित दत्त | Published: August 17, 2018 01:08 PM2018-08-17T13:08:38+5:302018-08-17T13:08:38+5:30

भारत में Hyundai Tucson 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में आती है।

Hyundai Tucson Now Gets Discount Of Up To ₹ 1.7 Lakh | Hyundai Tucson पर मिल रहा है 1.70 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट

Hyundai Tucson पर मिल रहा है 1.70 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट

Hyundai की मशहूर मिड-साइज़ एसयूवी Tucson पर कंपनी इन दिनों भारी छूट दे रही है। कंपनी इन दिनों Hyundai Tucson पर 1.20 लाख रुपये की छूट दे रही है। Hyundai Tucson के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये और टॉप-एंड मॉडल की कीमत 25.74 लाख रुपये है। Hyundai Tucson का मुकाबला Jeep Compass, Mahindra XUV500 और Tata Hexa से है। 

नई Hyundai Santro का कीजिए 'नामकरण', जीतिए AH2 कार

इसके अलावा डीलरशिप स्तर पर इस एसयूवी के साथ 90,000 रुपये का फ्री इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप Hyundai के मौजूदा ग्राहक हैं तो इस एसयूवी की खरीद पर आपको 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। वहीं, इस एसयूवी पर करीब 50,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Hyundai Tucson की खरीद पर आपको 1.7 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai ने जारी किया नई Santro (AH3) का स्केच, जानें इस कार की खूबियां

भारत में Hyundai Tucson 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में आती है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 153 बीएचपी का पावर और 192.2Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 182.5 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।

Web Title: Hyundai Tucson Now Gets Discount Of Up To ₹ 1.7 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे