500 किलोमीटर तक का माइलेज देगा Hyundai का ये एसयूवी कार, भारत में जल्द होगा लॉन्च

By धीरज पाल | Published: November 20, 2018 01:07 PM2018-11-20T13:07:51+5:302018-11-20T13:07:51+5:30

कंपनी ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 13-18 लाख के बीच हो सकती है। 

Hyundai SUV kona car will launch 500 km of mileage, soon launch in India | 500 किलोमीटर तक का माइलेज देगा Hyundai का ये एसयूवी कार, भारत में जल्द होगा लॉन्च

500 किलोमीटर तक का माइलेज देगा Hyundai का ये एसयूवी कार, भारत में जल्द होगा लॉन्च

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai ने कहा कि वह बिजली से चलनी वाली बड़ी एसयूवी ‘कोना’ को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर विद्युत चालित छोटी एसयूवी भारतीय बाजार में उतार सकती है। कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल कोना को भारतीय बाजार में उतारेगी। 

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने 482 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। कंपनी अगले साल इस कार को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि  इसकी कीमत 13-18 लाख के बीच हो सकती है। 

जानें कैसा होगा फीचर्स 

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाईके कू ने कहा, “हमारी योजना अगले साल की दूसरी तिमाही में बिजली से चलने वाली एसयूवी कोना को पूरी तरह से नॉक डाउन आधार पर (बाहर से हिस्से पुर्जे अलग अगल कर के लाकर देश में ला कर भारत में असेंबल करके) किया जाता है) पेश करने की है। कार में 17 इंच एलाय व्हील, डिजिटल डेशबोर्ड, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीटें, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमेटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग आदि दमदार फीचर्स होंगे।  

Hyundai कंपनी का दावा है कि यह एयूवी Kona कार की बैटरी एक घंटे में करीब फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं, यह कार 9.3 सेकंड में 0 से 100 कि.मी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। 

 

उल्लेखनीय है कि इस साल Hyundai ने भारत में नये उत्पाद लाने, पावरट्रेन के विकास और नया कार्यालय भवन बनाने के लिए अगले तीन वर्ष में एक अरब डॉलर से अधिक के निवेश की योजना का ऐलान किया था। 
  

Web Title: Hyundai SUV kona car will launch 500 km of mileage, soon launch in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे