नए फीचर्स से लैस हुई Hyundai Elantra, जानें क्या है खास

By सुवासित दत्त | Published: October 1, 2018 01:11 PM2018-10-01T13:11:03+5:302018-10-01T13:11:03+5:30

Hyundai Elantra का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Skoda Octavia, Toyota Corolla Altis जैसी कारों से है।

Hyundai Elantra gets more features | नए फीचर्स से लैस हुई Hyundai Elantra, जानें क्या है खास

नए फीचर्स से लैस हुई Hyundai Elantra, जानें क्या है खास

Hyundai ने अपनी एग्जिक्युटिव सेडान Elantra को नए फीचर्स से अपडेट किया है। ये अपडेट सिर्फ कार के टॉप-एंड SX(O) AT ट्रिम में किए गए हैं। Hyundai Elantra के इस ट्रिम को फ्रंट पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस चार्जिंग, स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट और ऑटोलिंक कनेक्टिविटी से लैस कर दिया गया है।

इन फीचर्स के शामिल किए जाने के बाद Hyundai Elantra SX(O) की कीमत में 23,000 रुपये का इज़ाफा भी हुआ है। इस ट्रिम के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 18.78 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 19.92 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai Elantra 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देती है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 152hp का पावर और इसका डीज़ल इंजन 128hp का पावर देता है।

Hyundai Elantra का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Skoda Octavia, Toyota Corolla Altis जैसी कारों से है।

Web Title: Hyundai Elantra gets more features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे