आ गई धांसू लुक और जबरदस्त पॉवर वाली दो दमदार बाइक हस्कवरना, स्पोर्टी अंदाज और रेसिंग का एक साथ मजा

By रजनीश | Published: February 26, 2020 10:16 AM2020-02-26T10:16:31+5:302020-02-26T10:16:31+5:30

भारतीय बाजार के ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले दिनों जैसे आपने कुछ नई कार कंपनियां देखीं उसी तरह आपको बाइक की कैटेगरी में नए ब्रांड देखने को मिलेंगे। जल्द ही आपको बजाज ऑटो के साझे में हस्कवरना ब्रांड की नई बाइक्स देखने को मिलेंगी। इनका लुक स्वीडिश डिजाइन पर आधारित होगा।

husqvarna svartpilen 250 and vitpilen 250 launched in india at rs 1.80 lakh | आ गई धांसू लुक और जबरदस्त पॉवर वाली दो दमदार बाइक हस्कवरना, स्पोर्टी अंदाज और रेसिंग का एक साथ मजा

दोनों ही बाइक्स में 17 इंच के व्हील्स और डुअल चैनल ABS दिया गया है।

Highlightsहस्कवरना स्वार्टपिलेन 250 और हस्कवरना विटपिलेन 250 में कंपनी ने एक बेसिक डिजाइन दिया है जो इंटरनेशन मार्केट में हस्कवरना 401 में देखने को मिलता है। स्वार्टपिलेन का वजन 154 किलोग्राम और विटपिलेन का वजन 153 किलोग्राम है।

नई बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बाजार में दो और नए विकल्प उपलब्ध हैं। हस्कवरना स्वार्टपिलेन (Husqvarna Svartpilen 250) और विटपिलेन (Vitpilen 250) नाम की दो नई बाइक की बुकिंग शुरू है। हस्कवरना एक स्वीडिश बाइक ब्रांड है जो प्रीमियम बाइक बनाने के लिए फेमस है। भारत में यह कंपनी बजाज ऑटो के साथ मिलकर व्यापार कर रही है। 

बजाज ने 6 दिसंबर 2019 को हस्कवरना (Husqvarna) ब्रांड की एंट्री की घोषणा करने के साथ ही इन दोनों मोटरसाइकिल्स को गोवा के इंडिया बाइक वीक 2019 में पेश किया था। कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स की शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। 

कंपनी जल्द ही हस्कवरना ब्रांड की बाइक्स को देशभर के 250 शहरों में मौजूद KTM के 400 डीलरशिप्स के जरिए बेचेगी। बजाज ऑटो लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, राकेश शर्मा ने कहा, प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में पिछले 5 वर्षों में 19% CAGR भारत में बढ़ता हुआ देखा गया है, जिसमें से दो सेगमेंट स्पोर्टी हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल और लिमिटेड परफॉर्मेंस के साथ लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल मौजूद हैं।  

हस्कवरना ब्रांड की बाइक्स के जरिए कंपनी की तैयारी एक सुपीरियर डायनामिक परफॉर्मेंस और यूनीक स्वीडिश डिजाइन प्रदान करने की है। हस्कवरना ऐसे बाइक प्रेमियों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी जो बेहतरनी स्टाइल के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक चाहते हैं। 

हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250 और हस्कवरना विटपिलेन 250 में कंपनी ने एक बेसिक डिजाइन दिया है जो इंटरनेशन मार्केट में हस्कवरना 401 में देखने को मिलता है। कंपनी अपनी दोनों ही बाइक्स में 248 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देगी जो कि 9,000 rpm पर 30 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क प्रदान करती है।

हस्कवरना स्वार्टपिलेन में ज्यादा अपराइट स्टांस दिया जाएगा साथ ही इसमें एक अर्बन स्क्रैम्बलर टाइप डिजाइन दिया गया है। इस बाइक का टायर ऑफ-रोड, ऑन-रोड दोनों जगहों पर शानदार परफॉर्मेंस देगा।

बात करें इसकी दूसरी बाइक विटपिलेन की तो इसमें एक स्पोर्टी स्टांस दिया गया है और यह एक मॉडर्न कैफे-रेसर बाइक की तरह होगा जो कि आक्रामक और स्पोर्टी स्टांस के साथ आती है। स्वार्टपिलेन का वजन 154 किलोग्राम और विटपिलेन का वजन 153 किलोग्राम है। दोनों ही बाइक्स में 17 इंच के व्हील्स और डुअल चैनल ABS दिया गया है।

Web Title: husqvarna svartpilen 250 and vitpilen 250 launched in india at rs 1.80 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे