दिवाली, धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदना चाहते हैं कार, तो ये SUV हैं बेस्ट ऑप्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 11:34 AM2019-10-22T11:34:41+5:302019-10-22T11:34:41+5:30

अभी तक लोगों के बीच हैचबैक कारों को काफी पसंद किया जाता रहा है कि लेकिन इधर कुछ समय से एसयूवी कारों की तरफ लोगों का रुझान ज्यादा बढ़ता जा रहा है।

how to buy best suv cars in Diwali Dhanteras festive season | दिवाली, धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदना चाहते हैं कार, तो ये SUV हैं बेस्ट ऑप्शन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएमजी कंपनी की कार हेक्टर की एक्स शोरूम कीमत 12.48 लाख रुपये है।किया कंपनी की एसयूवी कार सेल्टोस की कीमत लगभग 9.69 लाख रुपये है।

त्योहारी सीजन में आप भी बना रहें अपने घर-परिवार के लिये कार खरीदने का प्लान तो धनतेरस और दिवाली का मौका बेहतरीन हो सकता है। इस दौरान कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कार बेचना चाहती हैं और इसके चलते भारी छूट भी देती हैं। लोग धनतेरस और दिवाली में गाड़ियां खरीदना पसंद भी करते हैं। कार को लेकर सबकी पसंद अलग हो सकती है। सेडान, हैचबैक और एसयूवी में सबकी अपनी पसंद हैं। हम बता रहे हैं आपको बेहतरीन एसयूवी कार...

Hyundai Venue-
हुंडई वेन्यू कम कीमत में एसयूवी कार का एक बेहतर पैकेज है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है। कार कई सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वॉइस रिकग्निशन, रियर एसी वेंट दिया गया है। यदि आप ऐसा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं जो वायरलेस चार्जिंग को सोपर्ट करता है तो कार में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। खास एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है।

Kia Seltos-
किया कंपनी की एसयूवी कार सेल्टोस की कीमत लगभग 9.69 लाख रुपये है। इस कार की डिमांड से कंपनी भी खुश है। कार यूवीओ कनेक्ट (UVO Connect) के साथ आती है जिसमें काफी सुविधा और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें पांच अलग अलग कैटेगरीज़ में 37 स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। किया सेल्टोस में थर्ड जेनरेशन स्मार्ट स्ट्रीम इंजन है जो कि 1.5 पेट्रोल, 1.5 डीजल और फर्स्ट सेगमेंट 1.4 टर्बो पेट्रोल के साथ आता है। टॉप वैरियंट में 6 एयरबैग दिये गए हैं। कार में लगभग क्रेटा के बराबर जगह है।

MG Hector-
एमजी कंपनी की कार हेक्टर की एक्स शोरूम कीमत 12.48 लाख रुपये है। यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है। एमजी हेक्टर में फर्स्ट इन क्लास 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, इंटरनेट, एआई बेस्ड ऑनलाइन नेवीगेशन और वॉइस रिकग्निशन जैसी सुविधा मिलेगी। कार में 10.4 इंच का टैब डिजाइन टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

Mahindra XUV300-
महिंद्रा की XUV300 की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये है। यह कार W4, W6 और W8 तीन वैरिएंट्स में आती है। महिंद्रा XUV300 लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाली कार है। इसमें यूज़र्स को टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है।

Tata Harrier-
टाटा हैरियर की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। देखने में यह काफी भारी भरकम एसयूवी जैसी दिखती है। इस कार में इंजन भी बेहतरीन दिया गया है। इसमें बेहतरीन 2.0 लीटर का क्रायोटेक (KRYOTEC) इंजन दिया गया है। इसमें अलग डिजाइन की हैंड ब्रेक दी गयी है। टाटा हैरियर में आपको 7 इंच का टीएफटी एमआईडी कलर्ड स्क्रीन के साथ आती है। हालांकि टाटा हैरियर को लोगों ने ज्यादा पसंद नही किया।

Web Title: how to buy best suv cars in Diwali Dhanteras festive season

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे