Honda WR-V Edge एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.01 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: March 16, 2018 05:30 PM2018-03-16T17:30:24+5:302018-03-16T17:30:24+5:30

Honda WR-V Edge एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

Honda WR-V Edge Edition launched at a price of Rs. 8.01 lakh | Honda WR-V Edge एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.01 लाख रुपये

होंडा डब्ल्यूआरवी

HighlightsHonda WR-V Edge में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैंHonda WR-V Edge के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Honda ने अपनी मशहूर क्रॉसओवर WR-V के नए स्पेशल एडिशन ट्रिम को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन को Honda WR-V Edge नाम से जाना जाएगा। Honda WR-V Edge को कार के S ट्रिम में उपलब्ध होगी। कार के साथ कुछ अतिरिक्त किट उपलब्ध कराए जाएंगे।

Honda WR-V Edge में सबसे बड़ा बदलाव एलॉय में किया गया है। इस स्पेशल एडिशन में 5-स्पोक एलॉय रिम लगाया गया है जिसपर 4,000 रुपये अतिरिक्त रकम अदा कर पाउडर कोट कराया जा सकता है। इसके अलावा Honda WR-V Edge में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा शामिल है। इस कार में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ConnectApp भी दिया गया है। Honda WR-V Edge के पेट्रोल वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 9.01 लाख रुपये रखी गई है।

Honda WR-V Edge के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार के साथ 1.5-लीटर 100hp डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर, 90hp पेट्रोल इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Honda WR-V Edge अपने स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 20,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

Honda WR-V Edge के अलावा कंपनी जल्द ही भारतीय बाज़ार में Next-Gen Honda CR-V और नई Honda Amaze को लॉन्च करने वाली है।

Web Title: Honda WR-V Edge Edition launched at a price of Rs. 8.01 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे