आ रही है 200 सीसी इंजन वाली होंडा की दमदार बाइक, जानें फीचर्स

By रजनीश | Published: August 21, 2020 06:35 PM2020-08-21T18:35:21+5:302020-08-21T18:35:21+5:30

होंडा की नई 200सीसी नई मोटरसाइकल में LED हेडलैंप्स, बड़ा फ्यूल टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED टेल-लैंप हो सकता है।

Honda To Launch All-New 200cc Motorcycle In India Soon | आ रही है 200 सीसी इंजन वाली होंडा की दमदार बाइक, जानें फीचर्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहोंडा ने भारत में पहले ही CBF190 बाइक को पेटेंट कर लिया है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी की नई मोटरसाइकल CBF190 पर बेस्ड हो सकती है।

बाइक निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपनी नई दमदार मोटरसाइकल लाने जा रही है। होंडा की यह दमदार बाइक 27 अगस्त 2020 को पेश की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी अपनी इस बाइक का नाम और इससे जुड़ी बाकी जानकारियों का खुलासा नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक होंडा की यह नई बाइक 200cc की हो सकती है और इसे होंडा सीबी हॉर्नेट (CB Hornet) 200R नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा की इस नई 200 सीसी बाइक को हॉर्नेट के ही 160R बाइक के सक्सेसर के तौर पर देखा जा सकता है। 200सीसी की नई मोटरसाइकल के जरिए होंडा तेजी से बढ़ते 200सीसी प्लस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

होंडा ने भारत में पहले ही CBF190 बाइक को पेटेंट कर लिया है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी की नई मोटरसाइकल CBF190 पर बेस्ड हो सकती है। नई बाइक के चारों तरफ शॉर्प क्रीसिज हो सकते हैं, जिन्हें CBF190 से लिया जा सकता है। 

होंडा की नई 200सीसी नई मोटरसाइकल में LED हेडलैंप्स, बड़ा फ्यूल टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED टेल-लैंप हो सकता है। CBF190 बाइक 184cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 16.86PS का पावर और 16.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस नई बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये के करीब हो सकती है। इंडियन मार्केट में होंडा की इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 200 4V और बजाज पल्सर NS 200 जैसी मोटरसाइकल से होगा।

Web Title: Honda To Launch All-New 200cc Motorcycle In India Soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक