होंडा मोटरसाइकिल के खिलाफ जांच करेगा प्रतिस्पर्धा आयोग

By भाषा | Published: March 15, 2018 08:20 PM2018-03-15T20:20:29+5:302018-03-15T20:20:29+5:30

होंडा मोटरसाइकिल पर आरोप है कि उसने बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किया है तथा अनुचित शर्तें थोपी हैं।

Honda-motorcycles-india-competition-commission-of-india | होंडा मोटरसाइकिल के खिलाफ जांच करेगा प्रतिस्पर्धा आयोग

होंडा मोटरसाइकिल के खिलाफ जांच करेगा प्रतिस्पर्धा आयोग

नयी दिल्ली, 15 मार्च: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। यह आदेश कंपनी का अपने डीलरों के साथ किये जाने वाले अनुबंध में कई गैर- प्रतिस्पर्धी प्रावधान किये जाने को लेकर दिया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल पर आरोप है कि वह डीलरशिप अनुबंध के मानक फॉर्म के जरिये आगे भी अनुबंधमें बंधे रहने के साथ ही पुनर्बिक्री की कीमत बनाये रखनेका अनुबंध लागू करने तथा डिस्काउंट पर नियंत्रण रखती है। 

आयोग ने प्रथमदृष्ट्या प्रतिस्पर्धी प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर कंपनी के खिलाफ विस्तृत जांच का निर्णय लिया हैं। कंपनी के खिलाफ एक अन्य आरोप है कि उसने बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किया है तथा अनुचित शर्तें थोपी हैं।

Web Title: Honda-motorcycles-india-competition-commission-of-india

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे