New Honda Jazz 2018: 8 लाख की रेंज में लुक ऑर लग्जरी का कॉकटेल है न्यू होंडा जैज़

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 19, 2018 05:00 PM2018-07-19T17:00:05+5:302018-07-19T17:04:32+5:30

आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई कार होंडा जैज को लॉन्च कर ही दिया है। हांलाकि ये ये होंडा जैज का अपडेटेड वर्जन है जिसे होंडा ने न्यू होंडा जैज 2018 के नाम से मार्केट में उतारा है। नई होंडा जैजे में हैडलैम्प्स और कई अन्य कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ ही नए फीचर्स दिए गए हैं। 

Honda Cars India launches New Honda Jazz 2018 see price and features | New Honda Jazz 2018: 8 लाख की रेंज में लुक ऑर लग्जरी का कॉकटेल है न्यू होंडा जैज़

New Honda Jazz 2018: 8 लाख की रेंज में लुक ऑर लग्जरी का कॉकटेल है न्यू होंडा जैज़

नई दिल्ली, 19 जुलाई। आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई कार होंडा जैज को लॉन्च कर ही दिया है। हांलाकि ये ये होंडा जैज का अपडेटेड वर्जन है जिसे होंडा ने न्यू होंडा जैज 2018 के नाम से मार्केट में उतारा है। नई होंडा जैजे में हैडलैम्प्स और कई अन्य कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ ही नए फीचर्स दिए गए हैं। 

एक्सटीरियर फीचर्स-
अगर इसके एक्सटीरियर यानी बाहर की ओर दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर एलईडी विंग लाइट दिए गए हैं साथ ही क्रोम डूर हैंडल्स और दो नए तरह के एक्सटीरियर कलर्स उपल्बध करवाए गए हैं चो आपको एक एक नया लग्जरी अनुभव देगा।

इंटीरियर फीचर्स-
वहीं अगर इस नई नवेली होंडो जैज-2018 के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें हाई टैक तकनीक पर आधारित 7.7 सेमी वाला टचस्क्रीन वाला इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है जो आपको ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम साथ ही ब्लू टूथ ऑडियो, एप्पल कार प्ले, और एंड्रॉइड ऑटो के अलावा बेहतर बैक कैमरा डिस्प्ले जैसी सुविधाएं देती हैं।

पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन
एक पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया है जो आपको व्हाइट और रेड इल्युमिनेशन का एक नया अनुभत देता है। वहीं हाई तकनीक वाली टच स्क्रीन आधारित एक होंडा स्मार्ट की सिस्टम दिया गया है जो आपको की-लैस रिमोट यानी चाबी रहित रिमोट का अनुभव देगा।

फ्रंट सेंट्रल आर्मेस्ट सिस्ट
इसके अलावा फ्रंट सेंट्रल आर्मेस्ट सिस्ट दिया गया है जिसकी मदद से सेंट्रल लॉक हैंड स्विच, ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर जैसी सुविधाओं के अलावा एनवी पर्फोरमेंस को पहले से बेहतर किया गया है। इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड सेंसिंग ऑटो डूर लॉक जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से इस कार का रंग-रौंगन किया गया है।

कीमत
लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नई होंडा जैज 2018 को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल इन दो मॉडल्स में लॉन्च किया है। पेट्रोल इंजन के चार अलग-अलग और डीजल इंजन के तीन अलग-अलग वैरिएंट हैं। इनमें पेट्रोल मॉडल के पहले वेरिएंट की शुरूआती कीमत 7 लाख 35 हजार और डीजल मॉडल की शुरूआती कीमत 8 लाख 5 हजार रुपये तय की गई है।  ​​

 

Prices of Ex Showroom Delhi for the complete line-up of New Jazz 2018

Petrol

Diesel

V MT

Rs 7,35,000

S MT

Rs 805,000

VX MT

Rs 779,000

V MT

Rs 885,000

VCVT

Rs 855,000

VX MT

Rs 929,000

VX CVT

 Rs 8,99,000

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Honda Cars India launches New Honda Jazz 2018 see price and features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे