होंडा ने लॉन्च किया अमेज का स्पेशल एडिशन, 7.89 लाख रुपये शुरुआती कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2019 03:03 PM2019-06-18T15:03:09+5:302019-06-18T15:03:09+5:30

होंडा की न्यू जनरेशन अमेज जो कि मई 2018 में लॉन्च की गई थी उसने पुरानी अमेज के मुकाबले 20 परसेंट ज्यादा बिक्री की है।

Honda Amaze Ace Edition launched at Rs 7.89 lakh | होंडा ने लॉन्च किया अमेज का स्पेशल एडिशन, 7.89 लाख रुपये शुरुआती कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकार के स्पेशल एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।पहली बार अमेज साल 2013 में लॉन्च की गई थी इसके बाद नेक्स्ट जनरेशन अमेज मई 2018 में लॉन्च की गई।

होंडा ने अमेज की शानदार बिक्री के बाद इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया। अमेज एस नाम से लॉन्च की गई इस कार की कीमत 7.89 लाख से 9.72 लाख रखी गई है। इस नई कार को ऐश (Ace) बैज के साथ लॉन्च किया गया है।

इस कार के स्पेशल एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। होंडा कार्स इंडिया के राजेश गोयल का कहना है कि न्यू जनरेशन अमेज गेम चेंजर साबित हुई। 13 महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा अमेज की बिक्री हुई।

पहली बार अमेज साल 2013 में लॉन्च की गई थी इसके बाद नेक्स्ट जनरेशन अमेज मई 2018 में लॉन्च की गई। पहली वाली अमेज के मुकाबले बाद में लॉन्च हुई अमेज की बिक्री 20 परसेंट ज्यादा हुई।

स्पेशल एडिशन वाली अमेज को स्पोर्टी और प्रीमियम लुक दिया गया है। इस नई अमेज में ब्लैक अलॉय व्हील, स्पोर्टी ब्लैक स्पॉइलर, ब्लैक डोर वाइजर दिया गया है। यह कार तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है जिसमें रेड, सिल्वर और व्हाइट कलर हैं।

कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और डीजल की बात करें तो उसमें 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। दोनों ही इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

पेट्रोल वर्जन वाली अमेज 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं डीजल वर्जन में 27.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बताया गया है।

Web Title: Honda Amaze Ace Edition launched at Rs 7.89 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे