होंडा की एक्स-ब्लेड और हीरो एक्स्ट्रीम 160R को लेकर हैं कंफ्यूज, देखें कौन है पैसा वसूल बाइक

By रजनीश | Published: July 9, 2020 04:20 PM2020-07-09T16:20:33+5:302020-07-09T16:20:33+5:30

बाइक निर्माता कंपनियां हर सेगमेंट में बाइक बनाती हैं और उसी सेगमेंट में उनकी प्रतिद्वदी कंपनी भी बाइक बनाती है। ऐसे में ग्राहकों के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक सेलेक्ट करना कठिन होता है।

Hero Xtreme 160R vs Honda XBlade best bike in 160 cc | होंडा की एक्स-ब्लेड और हीरो एक्स्ट्रीम 160R को लेकर हैं कंफ्यूज, देखें कौन है पैसा वसूल बाइक

हीरो की एक्स्ट्रीम 160R और होंडा की एक्स-ब्लेड

Highlightsहोंडा की एक्स-ब्लेड में 162.71 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, इंजन दिया गया है।हीरो एक्सट्रीम 160R में 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।

होंडा ने भारत में एक्स-ब्लेड (X-Blade) बाइक लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 160 सीसी सेगमेंट की है। इस बाइक का मुकाबला हीरो की हाल ही में लॉन्च हुई बाइक एक्सट्रीम 160R (Xtreme 160R) से है। पॉवर और कीमत के मामले में लगभग एक-दूसरे के आसपास आने वाली इन दोनों बाइक्स में से कौन सी आपके लिए बेहतर होगी। इसके लिए हम इन दोनों बाइक के फीचर्स का अलग-अलग कम्पेरिजन कर रहे हैं। इससे आपको अपने लिए दोनों में से बेहतरीन बाइक सेलेक्ट करने में आसानी होगी। 

इंजन
होंडा की एक्स-ब्लेड में 162.71 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, इंजन दिया गया है। वहीं हीरो एक्सट्रीम 160R में 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। दोनों ही बाइक लेटेस्ट एमिशन नॉर्म्स बीएस-6 के साथ आती हैं।
 
परफॉर्मेंस
एक्स ब्लेड में दिया गया इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 hp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
हीरो एक्स्ट्रीम 160R का इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन
एक्स ब्लेड में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। हीरो की एक्सट्रीम 160R में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

होंडा एक्स ब्लेड का ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। हीरो एक्स्ट्रीम का ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है।
 
वजन

होंडा एक्स ब्लेड के सिंगल डिस्क वेरिएंट का वजन 143 किलोग्राम है और इसके डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 144 किलोग्राम है। हीरो एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वेट 138.5 किलोग्राम है और इसके डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वेट 139.5 किलोग्राम है।

सस्पेंशन
होंडा की बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और इसके रियर में हाईड्रॉलिक, मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। हीरो की बाइक के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। इसके रियर में 7-स्टेप राइडर- एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

ब्रेकिंग
होंडा एक्स ब्लेड और हीरो एक्स्ट्रीम 160R दोनों ही बाइक फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ आती है। और इन दोनों ही बाइक के रियर में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। ग्राहक अपनी सुविधानुसार ब्रेक का चुनाव कर सकते हैं। दोनों ही बाइक ABS फीचर दिया गया है। 

कीमत
होंडा के एक्स ब्लेड के सिंगल डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,06,687 रुपये है और इसका डबल डिस्क वेरिएंट 1,10,968 रुपये में उपलब्ध है। हीरो एक्सट्रीम 160R का फ्रंट सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट दिल्ली एक्स-शोरूम में 99,950 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। 

Web Title: Hero Xtreme 160R vs Honda XBlade best bike in 160 cc

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे