हीरो की ये धांसू बाइक पल्सर और अपाचे को देगी कड़ी टक्कर, देखें पूरा लुक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2020 03:39 PM2020-02-19T15:39:15+5:302020-02-19T15:39:15+5:30

हीरो ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय और कहें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस को नए कलर औऱ डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। उसके अलावा पैशन प्रो को भी नए लुक और कलर के साथ लॉन्च किया है।

hero xtreme 160r tough competition bajaj pulsar tvs apache | हीरो की ये धांसू बाइक पल्सर और अपाचे को देगी कड़ी टक्कर, देखें पूरा लुक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहीरो का दावा है कि उनकी यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ने मंगलवार को अपनी एक नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R) से पर्दा उठा दिया है। यह बाइक 160 सीसी इंजन के साथ आने वाली हीरो की पहली बाइक होगी। 160आर एक्सट्रीम लाइनअप की तीसरी मोटरसाइकल है।

एक्सट्रीम रेंज में हीरो पहले से ही Xtreme 200R और फुल-फेयर्ड Xtreme 200S बाइक्स बेचती आ रही है। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 200सीसी वाली इन बाइक्स को बंद करने की तैयारी में है। 

हीरो की इस नई बाइक एक्सट्रीम 160R को भारतीय बाजार में बजाज की पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस की अपाचे RTR 160 4V से मुकाबला करना होगा। हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस कॉन्सेप्ट बाइक को साल 2019 में इटली के मिलान शहर में हुए EICMA 2019 मोटर शो में पेश किया गया था। यह बाइक स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है।



हीरो की इस नई बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 15hp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबाक्स दिए गए हैं। 

हीरो का दावा है कि उनकी यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है जिससे साइड स्टैंड नीचे करते ही इंजन ऑफ हो जाता है। 

बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। हीरो एक्सट्रीम 160R दो वेरियंट में लॉन्च की गई है जिसमें फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क (फ्रंट व रियर डिस्क) वेरियंट शामिल हैं। दोनों वेरियंट में सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा। बाइक तीन कलर ऑप्शन (ग्रे-वाइट, ग्रे-ब्लू और ग्रे-स्पोर्ट्स रेड) में आएगी। हीरो की यह नई बाइक मार्च में लॉन्च होगी।

Web Title: hero xtreme 160r tough competition bajaj pulsar tvs apache

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे